बालोद- राज्य शासन द्वारा प्रदेश की गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों के निवारण, फिजूल खर्ची को रोकना, सामाजिक स्थिति में सुधार, विवाहों मेे दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना आदि है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया की उपस्थिति में कल 11 मार्च को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 85 जोड़ों का सामूहिक विवाह सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जोड़ों का पंजीयन प्रातः 09 बजे से एवं बारात प्रस्थान प्रातः 10 बजे से सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से निकल कर प्रातः 11 बजे सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में पहुॅचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 11.30 बजे से मंत्रोउच्चारण के साथ विवाह संस्कार प्रारंभ होकर अतिथियों द्वारा आर्शीवाद वाचन के साथ विवाह सम्पन्न किया जाएगा।