November 22, 2024

लोक गायक एवं कवि सीताराम साहू ‘श्याम’ को संत पवन दीवान स्मृति सम्मान

बालोद/रायपुर । छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विप्र सांस्कृतिक भवन समता कॉलोनी रायपुर में संत कवि पवन दीवान की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर (3 मार्च 2021) पर संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे के आतिथ्य में अंचल के गौरव वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं गायक श्री सीताराम साहू ‘श्याम’ को संत पवन दीवान स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। यह आयोजन का द्वितीय वर्ष था। प्रतिवर्ष चयन समिति द्वारा चयनित छत्तीसगढ़ के 2 साहित्यकारों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। इस वर्ष दुर्ग के मुकुंद कौशल और पैरी के सीताराम साहू ‘श्याम’ को यह गरिमामय सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान में शाल, श्रीफल, सम्मान प्रशस्तिका तथा 21 हजार नगद राशि प्रदान किया गया। हजारों बुद्धजीवियों, कला साधकों और रचनाकारों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंचल के सुमधुर गायक कवि को यह सम्मान मिला है। डॉ चरणदास महंत ने उनका परिचय प्राप्त कर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और उलटबांसी के अमर गायक कह कर आशीर्वाद दिया।

उल्लेखनीय है कि साहू जी पैरी के हाई स्कूल में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हो चुके हैं । उनकी 7 किताबें छप चुकी है । वह कुशल मंच संचालक, मधुर गीतकार, गायक समीक्षक एवं लोक साहित्यकार हैं। विगत माह में साहू जी को साहू समाज छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ सम्मान ‘गुरु गोरख नाथ’ अलंकरण, शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव द्वारा तिलोक साहू ‘बनिहार स्मृति सम्मान’ से भी नवाजा जा चुका है।

पवन दीवान स्मृति सम्मान प्राप्त होने पर सरस साहित्य समिति गुंडरदेही के अध्यक्ष द्रोण सार्वा, केशव साहू, गजपति साहू, विश्राम चन्द्राकर, शिवकुमार अंगारे, तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश देशमुख, हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू, अथक परिवार दुर्ग के अध्यक्ष पीआर साहू, मातृभूमि सेवा संगठन के समस्त पदाधिकारी, पुसन कुमार साहू, डीपी देशमुख कला परम्परा, ब्रम्हदेव पटेल, अवध कुम्भकार, मनोज चक्रधर, पुष्कर राज, हीरालाल वर्मा, डॉ.नरेंद्र साहू ने खुशी जाहिर कर बधाई दी।

You cannot copy content of this page