November 23, 2024

जब अतिक्रमण हटाने पहुंची पंचायत बॉडी और तहसीलदार की टीम…पीड़ित परिवार ने की खुद पर मिट्टी तेल डाल की आत्महत्या की कोशिश,आत्महत्या करने से रोकी पुलिस,नही तो हो जाते स्वाहा,देखें वीडियो.!

https://youtu.be/I3jJxVUR2_I
देखिये वीडियो

दादू सिन्हा धमतरी / धमतरी गुरुवार को जिले के ग्राम अंगारा में गौठान के लिए आरक्षित जगह से अतिक्रमण हटाने के दौरान एक परिवार ने जमकर हंगामा किया. और अतिक्रमण हटाने के विरोध में एक व्यक्ति अपने ऊपर मिट्टीतेल डाल कर आग लगाने की कोशिश की.जिसे मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने रोका.

मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार अपने टीम के साथ अतिक्रमण हटाने ग्राम अंगारा पहुंचकर अतिक्रमणकारी नारायण साहू व थानवार साहू की बाड़ी के पास अतिक्रमण तोड़ने की कोशिश की.जिस पर उन्होंने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की जैसे ही ग्रामीण ने खुद पर मिट्टी तेल डाला और आग लगाने ही वाला था तभी कुरूद थाना से पहुँचे पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।

बताया रहा है कि इस घटना के बाद मिट्टीतेल डालने वाले की तबीयत अचानक बिगड़ गई.जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है .वहीं पीड़ित नारायण साहू और विक्रम साहू ने बताया कि पंचायत बॉडी और तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचे थे जिसमें आज ही नोटिस देकर घर खाली करने को कहा गया नही हटने पर उचित कार्रवाई की बात कही जिसके कारण परिवार के पूरे सदस्य आत्महत्या करना चाहते हैं.इस मामले में भखारा तहसीलदार का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के हंगामा के बाद कार्रवाई को स्थागित कर दिया गया है.

You cannot copy content of this page