बाइक सवार को बचाते जेसीबी से टकराई हाईवा पलटी, सड़क निर्माण में भी लापरवाही आई सामने

गुरुर,ऋषभ पाण्डेय। पुरूर मिर्रिटोला के पास आज दोपहर 1 बजे एक रेत से भरी हाईवा देखते-देखते पलट गई। घटना का कारण सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही व एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में जेसीबी से हुई भिड़ंत बताई जा रही है। घटना के दौरान एक जेसीबी मिट्टी हटाने का काम कर रहा था। इस दौरान दूसरे दिशा से हाईवा आ रही थी। सामने एक बाइक सवार भी आ रहा था ।जिसे बचाते बचाते हाईवा चालक नियंत्रण खो बैठा और निर्माणाधीन पुलिया के बगल के गड्ढे से गुजरते हुए एक पहिया धस गया और यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में भी कोताही बरती जा रही है। पानी नहीं डाला जा रहा है। जमकर धूल उड़ रहा है। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। यह हादसा भी इसी का नतीजा है। गनीमत किसी को ज्यादा चोट नहीं आई और चालक की जान भी बच गई। वरना बड़ा हादसा हो जाता।

You cannot copy content of this page