अब धमतरी एसडीएम बनी योगिता देवांगन,संभालेगी धमतरी का प्रभार

दादू सिन्हा, धमतरी।धमतरी के कलेक्टर जे पी मौर्य ने आदेश जारी कर योगिता देवांगन एस.डी.एम. धमतरी और डिप्टी कलेक्टर सुनील शर्मा को एस.डी.एम. कुरूद बनाया है,कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच पूर्व में किए गए कार्यविभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है, दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा डिप्टी कलेक्टर मनीष मिश्रा को आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी के पद पर पदस्थ किया गया है,इसके मद्देनजर कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्यविभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है,

मिली जानकारी के मुताबिक अब संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद के बजाय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है,उन्हें साथ ही जिला सत्कार अधिकारी, अपने अनुभाग क्षेत्र के लिए भू-अर्जन एवं भाड़ा नियंत्रण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है, इसी तरह डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है, इसके अलावा अपने अनुभाग क्षेत्र में भू-अर्जन और भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के रूप में दायित्व का निर्वहन भी उन्हें करना होगा,साथ ही अधिकारियों को कलेक्टर/जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार समय-समय पर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन भी करना होगा बता दे कि योगिता देवांगन पहले भी धमतरी में एसडीएम रह चुकी है।

You cannot copy content of this page