तहसील कार्यालय परिसर गुरुर में पटवारी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश
बालोद/गुरुर, ऋषभ पाण्डेय। गुरुर के तहसील कार्यालय में भी एक बड़ी घटना सामने आई है। हालांकि घटना कल शाम 6 बजे के बाद की है। तहसील कार्यालय परिसर में ही बोरतरा के रहने वाले एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। तत्काल आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें देख लिया और उन्हें फंदे से उतारा। तब तक हालत गंभीर हो गई थी। आनन-फानन में उसे संजीवनी 108 से गुरुर अस्पताल लाया गया। जहां फिर उन्हें बठेना अस्पताल रेफर किया गया। आज उनकी हालत में सुधार आया है। अभी पुलिस बयान नहीं ले पाई है। गुरुर के थाना प्रभारी अरुण नेताम का कहना है की घटना का कारण अभी अज्ञात है। पटवारी का नाम 56 वर्षीय राम नरेश ठाकुर हाल निवास बोरतरा बताया जा रहा है। तो वही इस घटना के बाद तहसील मुख्यालय गुरुर चर्चा में आ गया है। इलाके में इस तरह की यह पहली घटना है।