Thu. Sep 19th, 2024

गांव में अवैध शराब बिक्री का मामला पहुंचा सांसद तक, हिन्द सेना ने की लिखित शिकायत

बालोद – राष्ट्रहित में समर्पित समाज सेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी को ज्ञापन दिया गया। इस पर सांसद ने कहा समाज सेवी संगठन हिंद सेना जिले में बहुत अच्छे कार्य कर रही है.ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के कारोबार को जल्द से जल्द रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दूंगा. यह शराब का जो व्यापार है बहुत गंदी है. यह ग्रामीण अंचलों में फैलता जा रहा है. जिससे महिलाओं पर अत्याचार अधिक हो रही है। प्रदेश मंत्री अमजद चौहान ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध शराब बिक्री के खिलाफ हमने मोर्चा खोला है, जिस- जिस ग्राम में हमारी टीम जा रही हैं वहां महिलाओं का भरपूर समर्थन मिला है. छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता ने कहा अनैतिक व्यापार में स्कूल क्षेत्र बच्चों पर असर पड़ रहा है. बच्चे स्कूल न जाकर गांव में शराब की खाली बोतल बिन रहे हैं. जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रही है।
मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा ने कहा गांव में मजदूरी करते करते महिलाएं थककर अपने घर जाते हैं और घर में उनके पति एवं के घर के बुजुर्ग शराब के नशे में गाली गलौज मारपीट करते हैं. जिससे महिलाएं अधिक आक्रोशित है। ज्ञापन देने के लिए ताकि लोकसभा ब्रिगेड अध्यक्ष फुरकान खान, युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री विशिष्ट कुमार साहू, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, बालोद शहर अध्यक्ष उमेश सेन, युवा ब्रिगेड शहर महामंत्री करण सोनी व अन्य हिंद सैनिक उपस्थित थे.

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page