ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा भूपेश सरकार का ये है ऐतिहासिक बजट

गुंडरदेही – भोजराज साहू,अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही ने कहा यह बजट मुख्य रूप से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के परिकल्पना को साकार करने वाला है एवं प्रदेश को हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाला है.परंपरागत ग्रामीण व्यवसाय का पुनरुद्धार हेतु तेलघानी विकास बोर्ड,चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड,लौह शिल्पकार विकास बोर्ड एवं रजककार विकास बोर्ड का गठन राज्य सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है.वही गांव में खेती बाड़ी के पगडण्डी रास्तों के पक्के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना सराहनीय पहल है.साथ ही रामवनगमन पर्यटन परिपथ हेतु बजट में राशि का प्रावधान कर छ ग के धार्मिक आस्था को खुशी प्रदान करने वाला है.मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देते हुए 171 करोड़ 20 लाख का बजट में प्रावधान करने हेतु मुख्यमंत्रीजी के साथ संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद का आभार व्यक्त करते है.

You cannot copy content of this page