मुख्यमंत्री द्वारा रजक कल्याण बोर्ड की घोषणा पर रजक (धोबी )समाज ने जताया आभार,बोर्ड गठन से इस तरह मिलेगा लाभ?

बालोद – आज छत्तीसगढ़ के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रजक कल्याण बोर्ड का गठन की घोषणा की है. जिस पर आभार व्यक्त करते हुए रजक (धोबी )समाज बालोद राजअध्यक्ष भीमसेन निर्मलकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 27 जिलों 146 विकास खंडों में निवासरत लगभग 15 से 20 लाख से ज्यादा सर्व रजक(धोबी) समाज के सामाजिक बंधुओं और बहनों के छत्तीसगढ़ शासन से रजक समाज बेनर तले वर्षों से शासन के समक्ष रजक कल्याण बोर्ड का गठन की मांग किया जा रहा था. जिस पर आज मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. यह पूरे समाज के लिए आज का दिन हर्ष का दिन है.

सुरेश निर्मलकर

इसी प्रकार सुरेश निर्मलकर महासचिव ने कहा कि रजक बोर्ड की गठन होने से समाज के लोगों को विशेषकर पिछड़े तबके दुरस्त ग्रामों में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर समाज के लोगों को आर्थिक उन्नति के लिए यह आयोग मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड के गठन से परंपरागत व्यवसाय के अलावा अन्य व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं को राज्य सरकार की ओर से मदद मिलेगी. समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी शिक्षा कोचिंग भी सहायता मिलेगा . इस घोषणा पर भादुराम सोनवानी बलराम निर्मलकर अवध राम ग्वाले श्याम लाल निर्मलकर नरेश निर्मलकर रिकेश्वर निर्मलकर कृपा राम रजक कोमल निर्मलकर अगर चन्द निर्मलकर पवन गंगबेर छन्नूलाल निर्मलकर डौण्डी अध्यक्ष रोहित निर्मलकर, दल्ली राजहरा अध्यक्ष रामाधीन निर्मलकर, डौण्डी लोहारा अध्यक्ष ताम्रध्वज निर्मलकर ,बालोद अध्यक्ष कल्याण निर्मलकर, अर्जुंदा अध्यक्ष यशवंत निर्मलकर, गुरुर अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर ,हल्दी अध्यक्ष टीकाराम निर्मलकर, बालोद अध्यक्ष चन्द्रकांत सोनवानी , महिला मण्डल संरक्षक श्रीमती रीना निर्मलकर, महिला अध्यक्ष रंजना निर्मलकर, कांति सोनवानी सहित पूरे बालोद राज ने सीएम का आभार जताया.

You cannot copy content of this page