राज्य सरकार के बजट पर भाजयुमो नेताओं का कहना युवाओं के हक को दबाकर कैसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़

बालोद – भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओ ने कहा की यह बजट अब तक का सबसे निराशाजनक और छत्तीसगढ़ के युवाओं का अहित करने वाला बताया हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हर घर रोजगार घर-घर रोजगार का नारा देने वालों ने छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन बजट में नई नौकरी ,स्वरोजगार , कौशल विकास का जिक्र तक न ही नही, स्वरोजगार को लेकर कोई ठोस नीति हैं और ना ही बेरोजगारी भत्ता के लिए कोई प्रावधान। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा दिया हैं और बीते दो वर्षों का बेरोजगारी भत्ता जो लगभग 6 हजार करोड़ से अधिक है की राशि दबा कर बैठी हैं। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ के युवाओं के हक का 6 हजार करोड़ निकालने और छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ कब होगा न्याय तारीख बताएं।

अमित चोपड़ा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित चोपडा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि युवाओं के हक को दबा कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की कल्पना कैसे की जा सकती हैं? बजट में रोजगार को लेकर, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले भी कोई प्रावधान नहीं हैं। उद्योग की स्तिथि 2 वर्ष में निराशाजनक हो गयी हैं। बजट में नए उद्योग को लेकर कोई ठोस नीति स्पष्ठ नजर नहीं आती। इन्फ्रस्ट्रक्टर डिवेलपमेंट के नाम पर भी बजट में निराशा ही नजर आ रही हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा हैं।

पंकज आहूजा

युवा नेता पंकज आहूजा ने कहा कि चुनाव से पूर्व 1 लाख शासकीय नौकरी का वादा किया गया था जिसको लेकर प्रदेश सरकार अपने तीसरे बजट में भी गंभीत नहीं दिख रही हैं। बीते 2 वर्षों की कार्यप्रणाली और निराशाजनक बजट से स्पष्ठ हो गया हैं की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के विरुद्ध और युवाओं को हतोत्साहित करने का काम कर रही हैं।

अजय बाफना

युवा नेता अजय बाफना ने कहा कि क्या इसी तरीके से छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनाया जाएगा. इस बजट ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को छला है. पूर्व की रमन सरकार ने युवाओं के लिए अलग से बजट प्रावधान रखा था. मगर यह सरकार सिर्फ अपने मुंह मियां मिट्ठू बन कर रह गई है यह बजट बहुत ही निराशाजनक है.

प्रीतम यादव

युवा नेता प्रीतम यादव ने कहा कि इस सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ साथ बालोद को भी छला है,इस बजट में बालोद जिला के लिए कुछ नहीं किया गया है. बालोद में उद्योग की स्थापना होनी थी. कृषि महाविद्यालय की घोषणा होनी थी. मगर यह सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी हुई है,यह नाकामी भरा बजट है.

राहुल सोनी

युवा नेता राहुल सोनी ने कहा कि यह कैसी सरकार है, जहां एक ओर अपात्र लोगों को नौकरी दे दी जाती है और जो पात्र लोग हैं वह दर दर की ठोकर खा रहे हैं. पिछले ढाई साल में इस सरकार ने युवाओं को पूर्णता निराश किया है.

You cannot copy content of this page