भाजपाइयों का कहना – छग प्रदेश के बजट से हर वर्ग को निराशा, 15 सालों का स्ट्रक्चर हुआ ध्वस्त, मंत्री, संसदीय सचिव के क्षेत्र को बजट से कुछ न मिला, किसने क्या कहा पढ़िये खबर?

बालोद – प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने आज पूरे प्रदेश के लिए बजट पेश किया है, परन्तु इससे बालोद जिले में निराशा व्याप्त है. बालोद ज़िला भाजपा ने सरकार के इस बजट को निराशाजनक बताया और कहा कि यहां जो 15 साल से विकास का एक मॉडल डॉ रमन सिंह ने बनाया था. जिसे अब प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. यहां बालोद में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री का स्थानीय विधानसभा क्षेत्र है. बावजूद इसके भी जिले को कुछ ना दिला सके. वहीं इसी जिले से संसदीय सचिव है. जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वो भी जिले को कुछ ना दिला सके।

कृष्णकांत पवार

कृष्णकांत पवार अध्यक्ष ज़िला भाजपा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास तो पैसा ही नहीं है सारा काम केंद्र के पैसे में कर रही है, जैसे मनरेगा ,नरवा गरवा घुरवा बाड़ी चाहे, जो भी योजना हो पर सरकार को बजट में बोनस का प्रावधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बजट भाषण के दौरान किसी भी लिहाज से लग ही नहीं रहा था कि यह छत्तीसगढ़ राज्य का बजट हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस प्रकार से बजट में प्रावधानों की घोषणा कर रहे थे. उसे देख कर लग रहा था. मानो मुख्यमंत्री बघेल किसी नगर निगम या नगर पालिका का बजट पेश कर रहे थे। इस बजट को छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक व विजन रहित करार दिया।

प्रीतम साहू

प्रीतम साहू पूर्व विधायक संजारी बालोद,पूर्व विधायकगण वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीते 2 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आर्थिक रूप से खोखला हो चुका हैं। प्रदेश में कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार ने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया हैं. जिसका उदाहरण आज पेश किए गए बजट में साफ साफ देखने मिला पूरा विश्व, भारत सरकार सहित देश के तमाम राज्य जहां कोरोना के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में लगे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी की दिशा में ठोस प्रयास कर पाने में विफल रही हैं।

पवन साहू

पवन साहू प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का दावा करने वाले सीएम बघेल को बताना चाहिए कि कैसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़? ऐसे विजन रहित दिशाहीन बजट से यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ गढ़ने चले हैं तो वे समझ ले छत्तीसगढ़ की जनता और आने वालों पीढ़ी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।

किशोरी साहू

भाजपा जिला महामंत्री किशोरी साहू,सुदेश सिह,देवेन्द्र जायसवाल ,देवलाल ठाकुर ने कहा कि बजट देख कर लगता हैं की लोकलुभावन वादा कर सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाने का निर्णय ले लिया हैं। बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों के लिए कोई ठोस नीति नजर नहीं आती। रोजगार, बेरोजगारी भत्ता पर कोई ठोस निर्णय नहीं दिखता। किसानों को किस्तों में ठगनें वाली सरकार के रवैये और नीति में कोई बदलाव नजर नहीं आता।

लेखराम साहू

भाजपा पुर्व जिला भाजपा अध्यक्ष लेखराम साहू, जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा शराबबंदी का वादा कर सरकार में आयी कांग्रेस के राज में जब तीसरा बजट आता हैं तो आबकारी से आय में 600 करोड़ की वृद्धि की बात होती हैं यह कांग्रेस की कथनी और करनी का फर्क हैं।

प्रमोद जैन

कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही के चलते लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते डराने वाले मौत के आंकड़ों के बाद सरकार के बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निराशाजनक कदम प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता हैं।

राकेश यादव छोटू

इसके साथ ही भाजपा उपाध्यक्ष राकेश यादव छोटू ने कहा की ग्रामीण सड़के खस्ता हाल है उसे छोडकर खेतो का मार्ग पक्का करने से अच्छा होता करोना काल के तारणहार अन्नदाता किसानों के लिए फोकस किया बजट होता, इस बजट में चुनावी घोषणा में किए वादों विशेषकर महिला व युवाओं को किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है, जिला उपाध्यक्ष नरेश यदू ज़िला मंत्री शरद ठाकुर जयेश ठाकुर नरेश साहू, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा सदस्य राजीव शर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का बजट उद्योग, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्टर, रोजगार, शिक्षा, मूलभूत सुविधा, महिला, बुजुर्ग, किसान, कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, आदिवासी क्षेत्रों के विकास, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास, सिंचाई, आवास हर मोर्चे पर निराशाजनक रहा हैं।

संध्या भरद्वाज


महिला मोर्चा से संध्या भारद्वाज, शीतल नायक, दीपा साहू ,अनीता कुमेटी ,मालति जोशी ने कहा कि इस बजट मे महंगाई नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिया गया महिलाओं को इससे घोर निराशा हुई है रसोई पर किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है

शीतल नायक

तोमन साहू विक्रम धुर्वे दानवीर साहू सहित मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,गोविंद वाधवानी, टिनेश्वर बघेल ,दुष्यंत सोनवानी, कौशल साहू ,प्रणेश जैन, मनीषा झा, सुरेश निर्मलकर ने कहा कि इस बजट में नगर विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है विशेषकर बालोद क्षेत्र की जनता वो केवल झुनझुना पकड़ाया गया है

You cannot copy content of this page