छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की हुई बालोद में बैठक, जिला स्तरीय पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति, देखिए किसे, क्या मिली जिम्मेदारी
बालोद। संगठन विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक बालोद के गोंडवाना भवन में आयोजित की गई।जिसमें जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिला सदस्यता प्रभारी देवेंद्र साहू, जिला सहसंयोजक चंद्रभान साहू को बनाया गया। इसके अलावा हर ब्लाक स्तर पर प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें बालोद ब्लाक प्रमुख में संयोजक केदार साहू, अध्यक्ष सुभाष साहू, उपाध्यक्ष राजू साहू को बनाया गया। गुरूर ब्लॉक में संयोजक झम्मन हिरवानी, उपाध्यक्ष प्रिपेश साहू, अर्जुन्दा ब्लॉक में उपाध्यक्ष करण निषाद, सदस्यता प्रभारी दानेश देवांगन को बनाया गया। दल्ली राजहरा शहर में संयोजक येशु, बालोद शहर में संयोजक लक्की देवांगन, उपाध्यक्ष दीपक यादव, टेकराम साहू को बनाया गया। इसी तरह डौंडीलोहारा ब्लॉक में ग्रामीण सर्किल अध्यक्ष आदित्य साहू व बालोद शहर में वार्ड प्रमुख रुप में पाररास वार्ड 20 व 1 का प्रभारी दानीराम साहू, कुर्मीपारा के प्रभारी रोशन सार्वा, संजय नगर वार्ड 2 के प्रभारी प्रियांशु साहू, खैर तराई ग्राम प्रभारी देवप्रकाश साहू को बनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भूषण साहू, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी देवेंद्र नेताम, दुर्ग जिला अध्यक्ष अरुण गंधर्व, जिला संयोजक बालोद शशि भूषण चंद्राकर, अर्जुन्दा ब्लाक प्रमुख डी देशमुख, जिला मीडिया प्रभारी संजय सोनी सहित पूरे जिले के सेनानी उपस्थित थे।