November 22, 2024

BREAKING- घर-घर हो रहा कोरोना मरीज तलाशने सर्वे इधर आज मिले 54 केस, 92 साल की बुजुर्ग महिला भी हुई शिकार, सबसे ज्यादा उम्र का यह पहला केस,देखिये पूरी रिपोर्ट

बालोद जिला। जिले में कोरोना के नए नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं शासन के निर्देश पर अब शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वे भी चल रहा है। जिसमें जाकर पूछा जा रहा है कि कहीं आपके घर कोई सर्दी खांसी जुकाम से तो पीड़ित नहीं है। जो भी संदिग्ध है उनका टेस्ट करवाया जा रहा है। ऐसे में बहुत जल्दी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं तो वहीं आज जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले में 54 कोरोना के नए केस मिलें हैं। डौंडीलोहारा क्षेत्र से गांधी परिवार से एक 92 साल की बुजुर्ग महिला भी कोरोना की शिकार हो गई है। जिन्हें जिला कोविड-19 अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है। सबसे ज्यादा उम्र की मरीज का यह पहला केस है। वहीं प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है कि कैसे हम उनका इलाज करें। बताया जाता है कि महिला का ऑक्सीजन लेवल तो ठीक है लेकिन खाना वगैरह नहीं खा रही है।
इधर जारी आंकड़ो के अनुसार आज किसी की मौत नही हुई है। अब तक मौत की संख्या 17 ही है । कुल 70 मरीज में बालोद में12, डौंडी में 19, डौंडीलोहारा में 07 व गुंडरदेही में2, गुरूर में 14 मरीज मिले हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा अब 3068 तक पहुंचा है। तो वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 691है। आज 100 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। घर पर रहकर 314 मरीज उपचार करवा रहे हैं।

देखिये पड़ोसी जिले राजनांदगांव में कोरोना का ग्राफ

You cannot copy content of this page