बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित होने के लिए हमारे नायक के रूप में चयनित हुई शिल्पी राय

बालोद जिले के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव द्वारा लिखा गया है यह सक्सेस स्टोरी
बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल में प्रतिदिन हमारे नायक के रूप में विभिन्न जिलों के एक शिक्षक एवं एक बच्चे का चयन किया जा रहा है। ऐसे ही हमारे नायक (शिक्षक) के रूप में चयनित हुए है शिल्पी राय, जो बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे में सहायक शिक्षक (विज्ञान) के पद पर पदस्थ है।
उनकी सफलता की कहानी को बालोद जिले के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कोसा, विकासखंड गुंडरदेही ने लिखा है।

शासन ने शिक्षकों व बच्चों के प्रेरक पहल को अन्य शिक्षकों व बच्चों तक पहुंचाने के लिए उनकी सक्सेस स्टोरी को cgschool.in पोर्टल में स्थान दिया जा रहा है ताकि दूसरे शिक्षक व बच्चे भी प्रेरित हो और वह भी उनका अनुसरण करें।
आइए जाने हमारे नायक (शिक्षक) शिल्पी राय के बारे में
आज कोविड-19 की वजह से सभी शैक्षणिक संस्था बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विकल्पों को क्रियान्वित कर रही है। इन्हीं विकल्पों को आधार बनाकर प्रदेश भर के स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर सीखने-सिखाने हेतु निःस्वार्थ सेवा भाव से सहभागिता दे रहे है।
शिक्षा वारियर की भूमिका में शिल्पी राय
आज हमारे नायक के रूप में हम एक ऐसे ही सेवाभावी शिक्षक की चर्चा करेंगे जिन्होंने बच्चों को ऑनलाइन, ऑफ़लाइन पढ़ाई, मिस्डकॉल गुरूजी, सहित यूट्यूब चैनल जैसे विभिन्न नवाचार करते हुए शिक्षा वारियर की भूमिका निभा रही है। जी हाँ, हम बात कर रहे है शिल्पी राय की, जो सहायक शिक्षक (विज्ञान) के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे, विकासखण्ड डौंडी, जिला बालोद में पदस्थ है।
ऑनलाइन कक्षा में जुड़ते है अन्य स्कूलों के बच्चे
पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत cgschool.in पोर्टल के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव से चर्चा करते हुए शिक्षा वारियर शिल्पी राय ने जानकारी दिया कि मेरे द्वारा लॉक डाउन के शुरूआत से ही ऑनलाइन कक्षा संचालित किया जा रहा है। मेरे ऑनलाइन कक्षा में मेरे स्कूल के अलावा अन्य स्कूल सहित अन्य जिले के बच्चे भी जुड़कर सीखने-सिखाने में सहभागिता देते है।
मोहल्ला तुंहर पारा कार्यक्रम अंतर्गत ऑफ़लाइन कक्षा का संचालन
शिल्पी राय ने आगे बताया कि
जिन बच्चों के घर ऑनलाइन पढ़ाई हेतु सुविधा नहीं होने से ऐसे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे थे। ऐसे बच्चों के लिए मेरे द्वारा गांव के सार्वजनिक स्थल पर मोहल्ला तुंहर पारा अंतर्गत ऑफ़लाइन पढ़ाई भी संचालित किया जा रहा है। इस ऑफ़लाइन कक्षा में भी आसपास के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी आ कर अपनी सहभागिता देते है।
“मिस्डकॉल गुरूजी” नवाचार का क्रियान्वयन
सूरजपुर जिले के नवाचारी शिक्षक गौतम शर्मा की परिकल्पना एवं पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत महत्वपूर्ण नवाचार “मिस्डकॉल गुरूजी” की अपना कर शिल्पी राय द्वारा बच्चों को सीखा रही है। उनके द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन पढ़ाई कराने के दौरान बच्चों अगर कोई अवधारणा समझ नहीं पाते है, तो ऐसे बच्चे निर्धारित समय अनुसार उनको मिस्डकॉल देते है, फिर उनके द्वारा कॉल बैक कर सम्बंधित बच्चे की शंका समाधान करने का प्रयास किया जाता है।
बच्चों की सुविधा हेतु “SHILPY RAY CLASSES” नामक यूट्यूब चैनल का निर्माण
शिल्पी राय द्वारा बच्चों को कोर्स मटेरियल, शैक्षणिक गतिविधियों, ऑनलाइन कक्षा की रिकॉर्डिंग, असाइनमेंट आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए SHILPY RAY CLASSES नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है। इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चे अपने उपलब्ध समय अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं, साथ ही इस चैनल के माध्यम से स्टडी मटेरियल उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है। साथ ही इस चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को असाइनमेंट को समझ कर सॉल्व करने में भी मदद मिल रही है। मैंने cgschool.in पोर्टल में भी अनेकों वीडियो बनाकर अपलोड कर चुकी है।
इस प्रकार आज के हमारे नायक शिल्पी राय के द्वारा उपरोक्त स्वप्रेरित भाव से किए जा रहे नवाचार हमें एक सकारात्मक प्रेरणा मिल रही है। कोविड-19 संक्रमण कॉल में निःस्वार्थ भाव से बच्चों को सीखने सिखाने में सहभागिता देने हेतु जिले के शिक्षकों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिए है।