अभिप्रेरणा ग्रुप का अभूतपूर्व हिन्दू नववर्ष:दीपमाला से सुशोभित हुआ बालोद में मां शीतला का पावन धाम

बालोद। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने एवं अपने सेवा रूपी कार्य के लिए प्रयास में जुटी बालोद की अभिप्रेरणा ग्रुप की महिलाओं ने इस वर्ष हिन्दू नववर्ष में अनुपम पहल की। हिन्दू नववर्ष के साथ नवरात्रि के पावन पर्व में माँ शीतला के छत्रछाया में शीतला मंदिर प्रांगण में साँई मंदिर पर हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर “आओ हम सब मिल जुल मनाये संग हिंदू नववर्ष” की तर्ज पर मनाया गया। चैत्र माह के आरंभ से हिन्दू नववर्ष के साथ नवरात्रि का भी पावन पर्व होता है इसलिए शुभकामनाए के लिए दीपमाला सजाया गया। इसके लिए समूह के सदस्यों के साथ साथ नगर के अन्य सभी जनों ने अपने अपने घरों से दीप दान कर इस दीपमाला को सजाया हैं। पाँच पाँच दीपक साथ लाने का निवेदन सभी से किया गया था ताकि प्रत्येक घर से दीपमाला में दीपक रहें। धर्म शास्त्र में चैत्र नवरात्रि का महत्व वर्णित है। दीपमाला के साथ सभी ने एक दूसरे का मस्तक तिलक करते हुए मुंह मीठा कर आने वाले पूरे वर्ष के मंगलमय रहने की कामना की गई। साथ ही माँ शीतला को चुनरी अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। दीपों की माला से प्रांगण बहुत ही अलौकिक था। अभिप्रेरणा गुप की महिलाओं का मानना है कि हर नारी शक्ति का रूप होती हैं और नवरात्र शक्ति की उपासना का ही पर्व है। इसलिए सभी मातृ शक्तिओ के साथ इस आयोजन को किया जा गया। इस आयोजन में अभिप्रेरणा गुप की कादम्बिनी यादव,गायत्री साहू,राजेश्वरी तिवारी,शिव श्रीवास्तव,कमला वर्मा,पदमनी साहू,भारती सहारे,प्रीति टाटिया ,मीना टाटिया,रेणुका निषाद वीणा बघेल आरती साहू
शीतल सोनी डीलेश्वरी साहू
कृष्णा सोनी,रमा निर्मलकर देवेंद्र साहू धीरज चोपड़ा अजय यादव,दिलीप कौशिक डॉ अशोक आकाश योगेश साहू डोर्मेंद्र निषाद बृजेश साहू मीठी निषाद युक्ताश्री निषाद
जीत साहू के अलावा बालोद के अन्य गण्यमान्य नागरिक एवं भक्तगण शामिल हुए। इस प्रकार से हर्ष एवं उल्लास के संग अभिप्रेरणा ग्रुप के द्वारा पावन पर्व मनाया गया।