स्काउटिंग में वर्षों से कार्यरत व्याख्याता नेमसिंह साहू बने बालोद जिले के जिला संगठन आयुक्त

बालोद। एक बच्चे के जीवन को सकारात्मक दिशा देने और उसके व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए स्काउटिंग एक श्रेष्ठ माध्यम है। साथ ही स्काउटिंग विद्यार्थियों के लिए अध्ययन कार्य के साथ की जाने वाली सर्वोत्तम पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप है । जिसमें बच्चे विशेष रूप से रुचि लेते है , बालोद जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है की विगत वर्षों से रिक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट का पद पर नई नियुक्ति हो गई है।स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षा से जुड़े अन्य गतिविधियों जैसे स्काउट गाइड, खेलकूद, विज्ञान मॉडल, एनसीसी आदि का संचालन भी किया जाता है। बालोद जिला स्काउटिंग के क्षेत्र में और उच्चतम शिखर को प्राप्त करे,
इसी को ध्यान में रखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव के आदेशानुसार व जिला संघ बालोद के जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव की अनुशंसा पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय बालोद के व्याख्याता एवं हिमालय वुड बैज रोवर स्काउट लीडर नेमसिंह साहू की नियुक्ति जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) जिला बालोद के पद पर की गई है। नेमसिंह साहू मूल रूप से बालोद जिले के ही निवासी हैं और विगत कई वर्षों से हर एक स्काउटिंग गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इन्होंने अपनी स्काउटिंग सफर की शुरुआत शास. उच्च.माध्यमिक विद्यालय बड़गांव से कक्षा छठवीं से प्रारंभ की थी। शुरू से ही स्काउटिंग में रुचि होने के कारण स्काउटिंग हर एक सेवा कार्य के साथ अन्य सामाजिक सेवा कार्य में भी अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं।
सन 2008 में सुकमा जिले से शिक्षकीय जीवन प्रारंभ करने के पश्चात भी छात्रहित में स्काउटिंग से जुड़कर एक यूनिट लीडर के रूप में बच्चों को अध्यापन के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु स्काउटिंग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का कार्य किया हैं। इनके स्काउटिंग में सक्रियता को देखते हुए इन्हें पूर्व में सुकमा जिले का जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)भी नियुक्त किया गया था। इस पद पर रहते हुए इन्होने, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले को स्काउटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहां के बच्चों को विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर के विभिन्न शिविरों में शामिल कराने का कार्य किया । साथ ही साथ तीनों राज्य स्तरीय जंबूरी में भी सहभागिता दिलाई थी। सुकमा जिले से बालोद जिले में स्थानांतरण पश्चात इनके कार्यों को देखते हुए इन्हें विकासखंड डौंडी का सचिव भी नियुक्त किया गया था । इस पद पर भी रहते हुए इन्होने विकासखंड डौंडी को भी एक नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य किया। अपने संस्था में यूनिट लीडर की भूमिका में अनेक बच्चों को रोवर का राज्य पुरस्कार अर्जित कराया है।स्काउटिंग के प्रति सक्रियता और इनके पूर्व अनुभव को देखते हुए इन्हें जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)जिला बालोद के पद पर नियुक्ति प्राप्त करने पर जिला मुख्य आयुक्त एवं जनसेवक राकेश यादव ,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पीसी मरकले, संस्था के प्राचार्य अरूण कुमार साहू, जिला सचिव केएल गजेन्द्र , डी ओ सी (गाइड) प्रेमलता चंद्राकर , जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय भुवन सिन्हा, सीमा साहू , जिला कोषाध्यक्ष सत्यवान पिपरिया , जिला मीडिया प्रभारी मिलन सिन्हा ,समस्त विकासखंड सचिव गण डीडी साहू , रूपेन्द्र सिन्हा ,चंद्रशेखर दिल्लीवार ,छगन बंसोड, संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे , नोम साहू, घनेश्वरी साहू , लिली पुष्पा एक्का, वरिष्ठ मार्गदर्शक वाईपी गांगुली , भोला राम साहू , वरिष्ठ गाइडर मधुमाला कौशल,कमला वर्मा , एवं जिले के सक्रिय स्काउटर , कौशल साहू ,भागवत साहू , खिलेंद्र साहू , परमानंद साहू, गाइडर संजुक्ता भंज, मिथिला सिंघारे , ज्योति विश्वकर्मा , समस्त पदाधिकारियों, शाला के समस्त स्टॉफ और ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है।