सतनाम संदेश शोभायात्रा व रावटी कार्यक्रम में गुरू रूद्र कुमार का डोंगरगढ आगमन
बालोद जिला सतनामी समाज भी सतनाम संदेश शोभायात्रा कार्यक्रम में होगी शामिल
सभी आत्मीय जनों का मिनी माता चौक पुलगांव में करेंगे स्वागत सत्कार
बैठक में लिया गया निर्णय
बालोद । सतनामी समाज जिला बालोद की आवश्यक बैठक विभिन्न विषयों पर चर्चा करने रखी गई। बैठक कोरोना काल के चलते लम्बे समय बाद रखी गई । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाते हुए गुरू रूद्र कुमार के सतनाम संदेश शोभायात्रा व रावटी कार्यक्रम को सफल बनाने व बालोद जिला सतनामी समाज की भी सहभागिता दिखाने निर्णय प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत बालोद जिला सतनामी समाज मिनी माता चौक पुलगांव पर समाज के लोगों के साथ मिलकर गुरु जी का अभिवादन, अभिनंदन ,स्वागत सत्कार करेगी।
ज्ञात हो कि इस समय प्रदेश स्तर पर समाज का एकीकरण कर वृहद सतनामी समाज बनाने मुहिम छेड़ी गई है, जिसका सूत्रधार भी बालोद जिला सतनामी समाज को जाता है जिनके समाज प्रमुखों ने समाज को संगठित करने की बीड़ा उठाते हुए दो वर्षों के कड़ी मेहनत के बाद समाज को यहां पर संगठित करने में सफल हुआ।
विजय बघेल, प्रदेश संयोजक सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं जिलाध्यक्ष बालोद ने जानकारी दिया कि आज सतनामी समाज की पहचान दूसरे समाज की तरह एक नाम एक आवाज प्रदेश सतनामी समाज की ओर बढ़ रहा है और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग, दीपक मिरी, युथ प्रदेश अध्यक्ष, सुशीला जोशी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राजेश चतुर्वेदी, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व डाक्टर आर एस बारले, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, प्रदेश अध्यक्ष सभी मिलकर समाज को एक नयी दिशा और दशा देने में सफल हुए हैं ।
प्रदेश सतनामी समाज के तत्वावधान में आयोजित गुरू रूद्र कुमार के सतनाम संदेश शोभायात्रा व रावटी कार्यक्रम इसी सामाजिक एकीकरण मुहिम का एक हिस्सा है और इससे समाज में व सामाजिकजनों में एक नयी उर्जा का प्रवाह हो रहा है और हमारे युवाओं में एक नयी जोश जमीनी स्तर काम करने को प्रेरित कर रही है।