खपरी स्कूल के प्रधान पाठिका नीलम देशमुख नहीं रही, शिक्षक समुदाय में शोक

बालोद। प्राथमिक शाला खपरी की प्रभारी प्रधान पाठिका नीलम देशमुख का आकस्मिक निधन हो गया। वह बड़गांव संकुल के माध्यमिक शाला खरथुली में पदस्थ शिक्षक नीलेश देशमुख की धर्मपत्नी थी। उनके इस आकस्मिक निधन पर शिक्षक समुदाय में भी शोक का माहौल है।तो वहीं संकुल केंद्र दुधली सहित अन्य संकुल व ब्लॉक सहित जिले के शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। स्वर्गीय नीलम देशमुख का शिकारी पारा बालोद के अलावा दुधली में भी निवास था।

इस निधन पर स्व नीलम को आर.सी. देशलहरे बीईओ नवीन यादव एबीईओ, पी.के. खरे एबीईओ, आकाश चंदेल, एके.साहू एबीईओ, दूधली संकुल समन्वयक जयराम निर्मलकर,
प्राचार्य दुर्गेशनंदिनी यादव, सुरेंद्रकुमार मंडलोई, बालचंद देशलहरे, डोमार देशमुख, रोमनलाल लारेन्द्र, हिन्साराम राम नायक, शैलेन्द्र सोनवानी, मूलचंद पटेल, प्रेमसिंह कोलियारे, मधुकांत यादव, रूपनारायण देशमुख, राजेश यादव, कमलकांत साहू, राजेन्द्र कुमार देवांगन, जीवनलाल नायक, देवेन्द्र साहू, उगेशकुमार देशमुख ने श्रध्दांजलि अर्पित की।

You cannot copy content of this page