संकुल स्तरीय शिक्षक बिदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गुरुर। संकुल केंद्र कनेरी में संकुल स्तरीय शिक्षक बिदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप डी आर साहू सर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शास पूर्व माध्यमिक शाला कुलिया एवं सुश्री हेमलता साहू सेवानिवृत्त उच्च वर्ग शिक्षक शास पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपी कोसरे सहायक जिला परियोजना अधिकारी जिला बालोद रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप संकुल प्रभारी बीआर ठाकुर , संकुल शैक्षिक समन्वयक कृष्ण कुमार साहू , संकुल केन्द्राध्यक्ष बीपी झा , सुन्दर सिंह साहू, नव नियुक्त पदोन्नत प्रधान पाठक शास पूर्व माध्यमिक शाला कुलिया, खिलेन्द्र कुमार देशलहरे सहायक शिक्षक शास प्राथ शाला भेजामैदानी, प्रधान पाठक भामा साहू, हेमलता मंडावी , सरोज रात्रे ज, रैनी देहारी, केशव राम सिन्हा रहे। इस बिदाई कार्यक्रम में संकुल केंद्र कनेरी के अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों, पदोन्नत प्रधान पाठक शिक्षकों का सम्मान किया गया। साथ संकुल की ओर से संकुल अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय के रुप में शास प्राथ शाला कुलिया एवं शास प्राथ शाला मनेरी के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में केशव राम सिन्हा प्रधान पाठक शास प्राथ शाला कुम्हारखान एवं सुश्री हेमलता साहू शास पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी का सम्मान किया गया।
विशेषकर विगत 20 वर्षो से स्वयंसेवी शिक्षिका के रूप कार्य करने वाली सुश्री खोरबाहरीन ध्रुव का भी संकुल केंद्र कनेरी की ओर से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया। इस कार्यक्रम में संकुल के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोषी साहू एवं इंद्राणी साहू द्वारा किया गया।