नवरात्र पर गंगा मैया मंदिर में महिला कमांडो टीम ने चलाया बाल विवाह मुक्त जिला बालोद बनाने का जागरूकता अभियान

बालोद। बाल विवाह मुक्त जिला बालोद बनाने के लिए महिला कमांडो ने कमर कस लिया है। कई क्रम में गंगा मैया मंदिर झलमला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वह कार्य जो जन कल्याण कारी हो उसे पूरा करने का प्रयास महिला कमांडो करती है। ऐसा ही कार्य बाल विवाह मुक्त जिला बालोद बनाने के लिए महिला कमांडो ने अभियान छेड़ा है। कमांडो अपने अपने गांव में घर-घर संपर्क कर लोगों से यह आग्रह कर रही है कि तो अपनी लड़की की शादी 18 वर्ष के उम्र एवं लड़के की शादी 21 वर्ष के उम्र होने के बाद ही करें और एक सजग नागरिक होने का दायित्व पूरा करें। इसी संदर्भ में गंगा मैया मंदिर झलमला में नवरात्र के दौरान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें रैली निकालकर तथा संपर्क कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान पद्मश्री शमशाद बेगम ने सर्व महिला कमांडो को शपथ दिलवाया कि “जब तक हमारी बेटी की उम्र 18 वर्ष एवं बेटे की उम्र 21 वर्ष नहीं हो जाता तब तक उनका विवाह हरगिज़ नहीं करेंगे और और ना ही लोगों को करने देंगे और बालोद जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाकर ही दम लेंगे”। कमांडो यामिनी देशमुख कहती है कि हमारी नजरे गांव में होने वाली शादी ब्याह पर है कि बाल विवाह न होने पाए और लोग स्वयं ही शादी उम्र ध्यान में रखकर विवाह संपन्न कराए। महिला कमांडो डामिन कहती है हमारा मकसद लोगों को सतर्क करने का है और कोई भी अनहोनी न होने पाए, इस बात के लिए जागरूक करना है। इसलिए हम लोग विवाह का सही उम्र से अवगत कर रहे हैं। इस अवसर पर पूरे बालोद जिला से बड़ी संख्या में महिला कमांडो ने आयोजन में हिस्सा लिया। आयोजन में भीमेश्वरी शांडिल्य, सरस्वती साहू, जागेश्वरी, मंजू साहू, आशा आदि का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page