दिनदहाड़े व्यापारी के जेब से मोबाइल लेके भाग रहा था चोर……हाइवे पेट्रोलिंग-1 ने चोर को दबोचा….किया थाना कुरूद के हवाले

दादू सिन्हा धमतरी/ धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है कि दिनदहाड़े व्यापारी के जेब से मोबाइल लेकर भाग रहा था बताया जा रहा है कि धमतरी का व्यापारी सुरेश मेहता अपने निजी काम से कुरुद गया हुआ था सुरेश मेहता अपने निजी काम करके कुरुद ग्राम साँधा से वापस धमतरी घर के लिए लौट रहा था जहाँ बस मे चढते समय एक अज्ञात चोर सर्ट के ऊपर जेब पर मोबाइल रखा हुआ था अज्ञात चोर बल पूर्वक जेब से मोबाइल निकाल कर भाग रहा था वहीं व्यापारी के द्वारा चोर चोर कर हल्ला करने पर कुछ ही दूर पर खड़ी हुई हाइवे पेट्रोलिंग-01 में मौजूद स्टाफ के द्वारा चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया गया, वहीं व्यापारी के कीमती मोबाइल को हाइवे पेट्रोलिंग 01 ने वापस लौटाया गया वहीं चोर का नामचोर रियाज़ खान उम्र 24 वर्ष धमतरी निवासी बताया जा रहा है जिसको कुरुद पुलिस के हवाले किया गया है जहाँ पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है

You cannot copy content of this page