अजब गजब- आरक्षक “श्याम” गया था “शराब” लेने दुकान, चोर ने पार कर दी उसी की बाइक

बालोद। बालोद देसी शराब दुकान से एक पुलिस वाले की बाइक चोरी हो गई है। दरअसल में उक्त पुलिस आरक्षक देसी शराब दुकान में शराब पीने के लिए गया था। पास में बाइक खड़ी करके गया था। जब शराब लेकर वापस आया तो बाइक चोरी हो गई थी। काफी पता तलाश करने के बाद भी बाइक ना मिलने के बाद पुलिस आरक्षक ने बालोद थाने में ही रिपोर्ट लिखवाई है। अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक जिसकी बाइक चोरी हुई है, उनका नाम श्याम करण राय बताया जा रहा है। जोकि
पुलिस लाईन बालोद में आर क्रं0 1953 के पद पर पदस्थ है। पुलिस कालोनी, सियादेवी ब्लाक में रहता है। रात्रि 08-30 बजे बालोद शराब दुकान के सामने अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रं0- सी0जी0 07 एल0एक्स0 2532 को खड़ी कर शराब लेने गया था। शराब खरीदने के बाद जब बाहर आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां पर नही था । उसके बाद उसने आसपास पता तलाश किया परंतू कोई पता नही चला। किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस रंग काला क्रं0- सी0जी0 07 एल0एक्स0 2532 कीमती लगभग 17000/- रुपये को चोरी कर ले गया था।

You cannot copy content of this page