मोहला जोन में हुई सरल प्रशिक्षण,बच्चो के आंकलन से होगी स्तर में सुधार
आनलाइन भेजी जाएगी जानकारी, मानिटरिंग भी होगी आनलाइन
मोहला। जोन स्तरीय सरल कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बी आर सी मोहला में 15/02/2021 से 19/02/2021 तक संपन्न हुई। इस प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर केवल साहू, मलेश मालेकर, विष्णु निषाद व रूपेंद्र नंदे उपस्थित रहे साथ-साथ संकुल केन्द्र कंदाड़ी, मोहला, पेदाकोडो एवं कोर्रामटोला के कुल 51 शिक्षक प्रशिक्षण मे सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय रहा। जिसमें प्रथम दो दिन भाषा, दूसरे दो दिन गणित एवं अंतिम दिन जीपी एप मे डाटा प्रविष्टि के संबंध मे बताया जाएगा। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा जानकारी दी गई कि यह कार्यक्रम 100 दिन का है। जो शालाओ में अथवा मोहल्ला क्लास में किया जाएगा। केवल साहू ने यह भी बताया कि भाषा एवं गणित मे कैसे बच्चो का आकलन कर बच्चो के स्तर के आधार पर समूह बनाकर उपचारात्मक शिक्षण कैसे दे। एवं इसकी संपूर्ण जानकारी GP एप के माध्यम से आनलाईन भेजी जाएगी। एवं समन्वयक और नोडल के द्वारा समय-समय पर मानिटरिंग भी की जाएगी। बीईओ अंबादे ने इस प्रशिक्षण में शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चो के लिए निश्चित ही अच्छा और उपयोगी है। इससे बच्चो की मूल विषय में समझ बनेगी।
प्रशिक्षण में बीईओ अंबादे बीआरसी वर्मा एवं एबीईओ राजेंद्र देवांगन के साथ संकुल समन्वयक केवल साहू, रूपेन्द्र नन्दे,मलेश मालेकर, विष्णु निषाद शिक्षक रवि रावटे, खेमचंद, दीपक राजपूत, लोकेश ठाकुर, सरिता खान सहित चारो संकुल के 51 शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।