बड़ी खबर- बहन गई थी भाई के घर सोने, सूने मकान से ताला तोड़ चोर ले गए चांदी सोने, नकदी 40 हजार सहित 96 हजार की हुई चोरी
दादू सिन्हा, धमतरी। धमतरी अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देमार में नगद सहित 96 हजार के सोने जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्रीमती कुलेश्वरी साहू घर में रात का खाना खाकर बच्चे को लेकर घर के अन्दर कमरो में एवं सामने के दरवाजा में ताला लगाकर अपने बडे भाई केतन साहू के घर सोने चली गयी थी।
सुबह जब घर आयी तो घर के सामने का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ मिला। अन्दर जाकर देखी तो दो कमरे का ताला भी टूटा हुआ मिला और सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था।
एक कमरे अन्दर रखे आलमारी का लाक तोडकर लाकर में रखे तीस हजार रुपये, एक तोला सोने का एक जोडी झुमका, सोने का दो नग मंगलसुत्र डेढ तोला, चांदी का सांटी दो नग, चांदी का करधन 2 नग एवं दूसरे कमरे में रखे चादर के संदुक में नगदी रकम 40 हजार रु भी लेकर फरार हो गए और समान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था, साथ ही साथ मोटरसाइकिल, स्कार्पियो के आरसी बुक भी अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गए तो वहीं ग्राम देमार में कुलेश्वरी के घर सुने मकान से कुल सोने चांदी जेवर और नगद सहित 96 हजार 700 रू को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। जिसकी शिकायत अर्जुनी थाना में की गई है तो वहीं अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।