5 करोड़ खर्च कर तैयार किए गंगरेल के इस गार्डन में हाथियों ने मचाई जमकर तबाही, देखिये तस्वीरें

दादू सिन्हा, धमतरी। धमतरी में हाथियों द्वारा तबाही मचाने का सिलसिला ही चल पड़ा है। बीती रात 19 हाथियों का दल गंगरेल के गार्डन में घुस गया, लगभग पूरी रात हाथी उत्पात मचाते रहे, सुबह जब देखा गया तो गार्डन के पेड़ पौधे तो खत्म हो चुके थे, बच्चों के लिए लगाए गए झूले, फिसल पट्टियों को भी हाथियों ने तोड़ डाला था।

इस गार्डन को 5 करोड़ की लागत से हाल ही में तैयार किया गया था। यहाँ बाहर से आने वाले पर्यटक घूमना पसंद करते है। जब हाथी गार्डन में घुसे तब दो चौकीदार वहाँ मौजूद थे। जिन्हें रात में खतरा उठा कर वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। इसके बाद हाथियों का दल केरेगांव की तरफ बढ़ गया।

जिसके बाद गंगरेल में आने जाने वाले पर्यटकों के लिए किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वाॅटर स्पोर्ट्स में गतिविधियां आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें। इसके अलावा हाथी जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां कलेक्टर ने जनमानस की सुरक्षा के हित में हाई अलर्ट घोषित किया है।

You cannot copy content of this page