Thu. Sep 19th, 2024

दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का छत्तीसगढ़ स्तरीय सामाजिक चुनाव शुरू, नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण, स्कूटनी कल,बालोद जिले से सुंदरा सर्किल से प्रदेश युवा अध्यक्ष के लिए योगेश्वर देशमुख ने समर्थकों सहित भरा नामांकन

सुंदरा सर्किल से प्रदेश युवा अध्यक्ष के लिए योगेश्वर देशमुख ने समर्थकों सहित भरा नामांकन

मालीघोरी/बालोद । दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का छत्तीसगढ़ स्तरीय सामाजिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सुभाष नगर दुर्ग के कुर्मी भवन कार्यालय को नामांकन केंद्र बनाया गया है। जहां गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश युवा अध्यक्ष व अन्य केंद्रीय पदों के लिए नामांकन जमा किए गए, बालोद जिले से ग्राम जगन्नाथपुर निवासी, सामाजिक सर्किल सुंदरा से योगेश्वर देशमुख ने अपने कई समर्थकों के साथ गुरुवार को केंद्रीय नवयुवक (प्रदेश युवा अध्यक्ष) पद के लिए नामांकन भरा।जिसमें भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे. मुख्य रूप से सर्किल सुंदरा के
दुधली (मालीघोरी) निवासी दामेश्वर देशमुख, हरिवंश देशमुख व आसपास क्षेत्र से नवनियुक्त सचिव संतोष देशमुख,महेंद्र,परमेश्वर,सोमन, तूकेश, मनहरण, छत्रपाल सहित युवा सदस्य एवं समर्थक दुर्ग पहुंचे थे.

इसके अलावा अन्य समर्थकों में चिंगरी सर्किल, चंगोरी, जंजगिरी, रौना, सुंदरा, गोडमरा, फुंडा, कुम्हालोरी, चिरचार, कोहका सर्किल, नगर इकाई राजनांदगांव, नगर इकाई बालोद, नगर इकाई दुर्ग, नगर इकाई भिलाई के युवा सदस्य और समर्थक शामिल थे। चुनाव समिति के अध्यक्ष ललित देशमुख ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।फिर नाम वापसी के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 7 मार्च को मतदान होना है। हर सर्किल में एक बूथ बनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के कुल 13 सर्किल व पांच नगर इकाई है। दोनों मिलाकर कुल 18 बूथ में चुनाव होना है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page