बालोद । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रायपुर संभाग में 5072, बिलासपुर संभाग में 4690, दुर्ग संभाग में 4269, बस्तर संभाग में 3648, सरगुजा संभाग में 4032 के करीब शासकीय प्राथमिक शालाओ में प्रधान पाठक नही है! विडम्बना यह भी है कि इन स्कूलो में 15 वर्षो से प्रधान पाठक नही है! पूर्व के शासकीय शिक्षको के पदोन्नति के बाद शिक्षा विभाग ने इन पदों को भरने गंभीरता से प्रयास ही नही किया। इन शालाओ में सहायक शिक्षक ही प्रधान पाठक के दायित्व का निर्वहन कर रहे है! इससे प्राथमिक शाला के अध्यापन व प्रशासनिक व्यवस्था भी कमजोर हुआ है। वर्तमान भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 में भी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद 100% पदोन्नति से ही भरा जाना है, जिसमे सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की ही पदोन्नति होगी, क्योकि पूर्व के सहायक शिक्षक शेष नही है, जो है वे पात्र नही है या पदोन्नति में जाना नही चाहते है।
एसोसिएशन के जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु एवं बीरबल देशमुख ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन द्वारा 10 फरवरी 2021 को समस्त संवर्ग में पदोन्नति का आदेश जारी किया गया है, किन्तु क्या विभाग 15 वर्षो से 22 हजार प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद की पूर्ति करेगी,,,यह बड़ा प्रश्न है,?
जिला सचिव नरेंद्र साहू ने बताया कि विभाग में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के 06 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार व प्राचार्य के लगभग 2800 पद रिक्त है! प्रयोगधर्मी शिक्षा विभाग ने कई वर्षों से 49 हजार पद रिक्त है, विभाग में पद पूर्ति कर शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नही दिया और पदोन्नति के इंतजार में हजारो शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि भर्ती व पदोन्नत्ति हेतु प्रकाशित राजपत्र में पदोन्नत्ति हेतु 05 वर्ष का अनुभव अनिवार्य किया गया है! एल बी संवर्ग का संविलियन 01 जुलाई 2018 से हुआ है, चूंकि शिक्षक, पंचायत/ नगरीय निकाय में रहते हुए शासकीय शालाओ में कार्यरत थे, अतः पंचायत/ नगरीय निकाय के कार्य अनुभव को जोड़कर कुल सेवा अवधि की गणना करते हुए जुलाई 2018 से संविलियन हुए एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को पदोन्नत्ति के लिए पात्र मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 22 हजार प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर नियमानुसार पदोन्नति किया जा सकता है!शिक्षा विभाग द्वारा जारी पदोन्नति आदेश के तहत समस्त संवर्ग के रिक्त पदों में पदोन्नति हो! जिससे अध्यापन व प्रशासकीय व्यवस्था सुनिश्चित हो तथा साथ ही पात्र हजारो एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षको की पदोन्नति हो।
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से शीघ्र पदोन्नति की मांग जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक बीरबल देशमुख, रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, संतोष देवांगन, कामता प्रसाद साहू, मोहन लाल तारम, जिला सचिव नरेंद्र कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर, ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू, डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे, डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू, गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर, ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों ने की है ।