November 23, 2024

“DAILYBALODNEWS” की खबर का असर -मोहलाई में लगाया विद्युत विभाग ने नया ट्रांसफार्मर, 14 दिन से थी परेशानी, अब ली गई सूध

कुरदी/बालोद । क्षेत्र के ग्राम मोहलाई में विगत 14 दिन से बिजली सप्लाई प्रभावित रही। बोर लाइन बंद होने से किसान परेशान थे। इसके लिए कई बार विद्युत उपकेंद्र सिकोसा में शिकायत की गई थी। किसान गुंडरदेही एई कार्यालय तक भी गए थे। पर सुनवाई नहीं हो रही थी। इस संबंध में हमने प्रमुखता से 13 फ़रवरी को खबर भी प्रकाशित की थी। जिसके बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और कर्मचारी भेज कर पहले जहां ट्रांसफार्मर की जांच कराई गई। पता चला कि जो ट्रांसफार्मर खराब हुई थी वह बनने लायक नहीं है। लोड भी बढ़ गया था इससे बार-बार दिक्कत आ रही थी। इसलिए इस समस्या का स्थाई हल निकालने की मांग किसानों द्वारा भी की जा रही थी। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समस्या का स्थाई हल निकालने के लिए यहां पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। तब जाकर किसानों की समस्या दूर हुई। अब बिना रोक-टोक के बिजली सफाई हो सकेगी।

किसानों ने जताया DAILYBALODNEWS का आभार

इस पहल पर किसानों ने DAILYBALODNEWS का भी आभार जताया। मोहलाई के किसान मोनेश हिरवानी सहित अन्य किसानों ने कहा कि विभाग व शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही थी। इस संबंध में DAILYBALODNEWS में खबर प्रकाशन के बाद कंपनी के कर्मचारी हरकत में आए और आनन-फानन में सुधार के लिए पहुंचे। फिर नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया। अब कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

संबंधित खबर पढ़ने नीचे लिंक पर क्लिक करें

13 फ़रवरी को प्रकाशित खबर

You cannot copy content of this page