Thu. Sep 19th, 2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज़- आखिर पकड़ा गया बालोद का तीसमार खां, आखिर कौन है यह शख्स, जिसकी तलाश में थी पुलिस, पूरा खुलासा जल्द

बालोद/ डौंडीलोहारा। कुछ दिन पहले डौंडीलोहारा थाना में नौकरी लगाने के नाम पर 52 लोगों से लगभग ₹26 लाख की ठगी का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस ने दल्ली के सतीश उपाध्याय नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के पास आरोपी की उस वक्त फ़ोटो भी नहीं थी। आरोपी की तस्वीर की व्यवस्था DailyBalodNews ने कर पुलिस को उपलब्ध कराया। ताकि जांच में सुविधा हो। पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है। आरोपी दुर्ग में अपने किसी रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आज शाम तक पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। वह दल्ली में वार्ड 9 में राम मंदिर के पास रहता था। जहां पर ताला लगाकर 1 माह से फरार था। लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस से बचने के लिए घर के बाहर ताला लगाकर पीछे दरवाजे से अंदर जाकर घर में ही रहता था। आने वाले लोगों को लगता था कि वह घर पर नहीं है। बाहर चला गया है। इतना शातिर है कि कहीं पर अपनी कोई फोटो भी नहीं पोस्ट की है। फेसबुक व्हाट्सएप में उसकी कोई फोटो नहीं है। हमें अपने स्रोत से उसकी फोटो की व्यवस्था करके पुलिस को उपलब्ध करवाई। बताया जाता है कि वह हर महीने कार बदलता था। कार की खरीदी बिक्री भी करता था। खुद को राज्यपाल सहित एसपी कलेक्टर तक से परिचित बता कर लोगों को नौकरी लगाने के नाम से पैसा ले बैठा था।

पढ़िए इस घटना से जुड़ी पहली खबर क्लिक करें नीचे हेडिंग पर

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page