बालोद – जिले के दो अलग अलग थाने में चोरी के दो मामले सामने आये हैं एक मामला गुंडरदेही थाने का है दूसरा मामला गुरुर का गुंडरदेही थाना क्षेत्र में अंजोरी राम साहू निवासी ग्राम जुनवानी वार्ड न0 14 के घर चोरी हुई है किसान का कहना है वह 2.30 बजे दोपहर को घर से खाना खाकर खेत काम करने गया था। खेत में काम करने पहले से वहां लड़का परमेश्वर, बहु ठगेश बाई, पत्नी कामीन बाई गये हुए थे। फिर मैं वापस जाकर खेत में काम करने लगा। उसके बाद सभी परिवार वाले 04.30 बजे खेत से काम कर वापस घर आये तो देखा के दरवाजा में लगे ताला को देखा तो ताला टूटा हुआ था। वहां पर नही था। तब घर अदंर घुसकर देखा तो बहु बतायी कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। सामान बिखरा हुआ है। तब अलमारी में रखे सोने का पांच पत्ती, चांदी की अंगुठी, पायल, बिछिया, मोबाईल चार्जर एवं नगदी रकम 500 रूपये का नोट,100 रूपये का नोट, 10 रूपये का नोट कुल नगदी रकम 10,000 रूपये को अलमारी में रखता था, कुल करीबन 30,000 रूपये का जो नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा अलमारी का ताला तोडकर अलमारी में रखे सामान को निकालकर चोरी कर ले गया था। जिसका इधर उधर पता पलाश किया गया। पता नही चल पाया है। तब उन्होंने सोमवार को थाना में रिपोर्ट लिखाई।
बोहारडीह में जनपद के कर्मचारी के घर चोरी
दूसरी चोरी गुरुर थाना क्षेत्र के बोहारडीह में हुई है। प्रार्थी यतीश कुंजाम ने बताया वर्तमान में जनपद पंचायत गुरूर में संविदा कंप्यूटर आपरेटर के पद पर पदस्थ हूं। 8 फरवरी के सुबह करीब 10 बजे बोहारडीह से ड्यूटी गुरूर आया था। शाम 4 बजे मेरी बहन चंचल कुंजाम ने फोन करके बतायी कि घर में सामान बिखरा पड़ा है। चोरी हो गया है। घर के सामने दरवाजा का ताला तथा आलमारी का लॉकर टूटा है, बताने पर मैं घर बोहारडीह जाकर देखा तो सामने घर के दरवाजा का ताला वहां पर नही था। कमरा अंदर में रखा लोहे के आलमारी के अंदर का लॉकर टूटा हुआ था। उसमें रखा एक जोडी सोने का कान का टाप्स पुरानी , एक नग सोने का पुरानी अंगुठी , नगदी रकम 10000 रूपये तथा आलमारी में रखे एसबीआई बैंक , बैक ऑफ बडोदरा का एटीएम कार्ड नही था। बहन चंचल कुंजाम ने बतायी कि दोपहर करीब 02/00 बजे मां शशि पूर्णीमा के साथ पड़ोसी अनुसईया भाभी के घर सगाई में गये थे, वहा से करीब 4 बजे घर आकर देखे तब चोरी का पता चला पुलिस ने करीब 32000 रूपये को चोरी का आंकलन किया है।