जगन्नाथपुर/बालोद – इलाके के ग्राम तरौद में आगजनी की एक घटना में किसान की शिकायत पर दुसरे किसान के खिलाफ धारा 435 का केस दर्ज हुआ है। मामला एक एकड़ से ज्यादा का गन्ना जलाने का है। घटना वैसे तो 22 दिसंबर की है। लेकिन अब जांच के बाद मंगलवार को आरोपी किसान डोमन चन्द्राकर निवासी जुंगेरा के खिलाफ बालोद थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आवेदक किसान सुखचैन ठाकुर निवासी तरौद के खसरा नं0 1303 रकबा 1.05 एकड़ में लगे गन्ना फसल जो कटाई योग्य हो चुका था, वहां आरोपी डोमन लाल चन्द्राकर द्वारा 22 दिसंबर 2020 के समय सुबह 10- 11 बजे के मध्य अपने खेत में साफ सफाई के दौरान आग लगाया था, जिसे बुझाने के लिये कोई समुचित साधन मौके पर उपलब्ध नहीं रखा था तथा आरोपी किसान द्वारा जलती हुई आग को छोड़कर चला गया था। जो आग फैलकर प्रार्थी के खेत में लगे गन्ना के फसल में आग लग जाने से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होना पाया गया। जो आगजनी जांच पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 435 भादवि0 का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।