ओनाकोना मंदिर में पिकनिक मनाने जा रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

बालोद/ गुरुर – आज फिर पुरुर से चारामा नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास हादसे में एक की मौत हो गई. भिलाई से ओनाकोना पिकनिक मनाने जा रहे बाइक सवारों को महिंद्रा टीवीयू कार ने टक्कर मारी.जिसमें एक बाइक सवार  चंद्रशेखर कुमार अग्रवाल निवासी भिलाई की मौत हो गई. अन्य साथियों को भी चोंट आई है. प्रार्थी रामशरण सिंह, आर्किड 404 तालपुरी भिलाई ने गुरुर  थाने में रिपोर्ट लिखवाई है उनके मुताबिक वे  अपने साथियों साधुराम कोटेश्वर राव, प्रेम कुमार झा, प्रकाश कुमार ठाकरे, अनिल कटौच व चंद्रशेखर कुमार अग्रवाल के साथ अपने-अपने मो0सा0 से भिलाई से प्रात: करीब 7 बजे ओनाकोना मंदिर घुमने जाने के लिए निकले थे . NH-30 मार्ग पर ग्राम जगतरा मंदिर के आगे समय करीबन 10/30 बजे पहूंचे ही थे कि साथी चंद्रशेखर कुमार अग्रवाल के मो0सा0 बजाज डिस्कव्हर क्रमांक CG 07 AV 7090 को सामने चारामा तरफ से आ रही महेन्द्रा TUV 300 क्रमांक CG 05 X 7806 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए हमारे साईड में लाकर साथी चंद्रशेखर कुमार अग्रवाल के मो0सा0 को सामने से ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे साथी चंद्रशेखर कुमार अग्रवाल अपने मो0सा0 सहित गिर गये .जिससे उसके सिर, दाहिने पैर, दाहिने हाथ में चोंट लगी तथा मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया. फिर हम लोग तुरन्त उपचार कराने पुरूर अस्पताल ले गये .जहाँ साथी चन्द्रशेखर कुमार अग्रवाल को डाक्टर  द्वारा चेक करने पश्चात मृत घोषित कर दिया।

You cannot copy content of this page