बड़ी खबर – पाररास में बलवा, शिक्षिका की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बालोद – बालोद थाने में आज एक पाररास की महिला निजी स्कूल की शिक्षिका रौशनी वर्मा की शिकायत पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों रजनी वर्मा , तृप्ति वर्मा , मधु वर्मा , अनिकेश वर्मा , अशोक वर्मा के खिलाफ धारा 147-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज किया गया है विवाद की जड़ लगातार कई तरह की बात को लेकर प्रताड़ित करना है रिपोर्ट अनुसार महिला ने कहा वह प्रायवेट स्कूल में शिक्षिका का काम करती है। मेरे पिताजी लोग छः भाई हैं, जिसमे से चार भाई रेलवे फाटक पाररास के पास मकान बनाकर निवास करते हैं तथा मेरे पिताजी एवं बड़े पिताजी का स्वर्गवास हो गया है एवं सभी परिवार वर्तमान में एक मकान में रहते हैं तथा दो बड़े पिताजी एवं एक चाचा का निकलने का रास्ता एक है एवं हम लोगों का रास्ता अलग है। मेरे बड़े पिताजी अशोक वर्मा एवं चाचा धर्मेन्द्र वर्मा दोनों हम लोगों के निवास स्थान में आने वाली नल, बिजली कनेक्शन को आये दिन, दिन हो या रात में अचानक कांट देते हैं, जिससे हम लोग परेशान हो जाते हैं एवं उनके पुरे परिवार हम लोगों को घर से निकल जाने के लिये धमकी देते हैं तथा मेरे तथा मेरी छोटी बहन रुची वर्मा के चरित्र पर ऊंगली ऊठाते हैं गंदी-गंदी बाते बोलते हैं। कल दिनांक 05-02-2021 के 11-30 बजे नल की पाईप को पानी भरने के बाद मोड़ रही थी उसी समय मेरी बड़ी मां मधु वर्मा, चाची रजनी वर्मा एवं बहन तृप्ति वर्मा तीनों एक राय होकर अश्लील गाली-गलोच कर रहे थे उसी समय मेरे बड़े पिताजी अशोक वर्मा एवं चाचा धर्मेन्द्र वर्मा आये और पुनः गाली गलोच करते हुए तृप्ति वर्मा द्वारा डंडा लेकर आई थी किन्तु मारपीट नही की तथा चाची रजनी वर्मा द्वारा लोहे की बाल्टी एवं प्लास्टिक के मग्गा को लात से मारी तो मेरे बायां पैर के घुटना के पास खरोच आया है तथा जूता से फेंककर मारने से मेरे बायां आंख के पास लगने से दर्द हो रही है। मेरे बड़े पिताजी एवं चाची एवं बहनों द्वारा सभी एक राय होकर हम लोगों के सांथ आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा विवाद कर घर से निकल जाने व नही निकलने पर जान से मारने की धमकी देतें हैं तथा हम लोगों को आत्महत्या कर लो मर जाओ करके बोलते हैं तथा मेरे माताजी को तुम्हारे पति का स्वर्गवास हो गया है, तूम भी मर जाओं कहकर बोलते हैं.