Sat. Sep 21st, 2024

बड़ी खबर- अटकलों पर विराम, अभी नहीं खुलेंगे छत्तीसगढ़ में स्कूल, रविंद्र चौबे ने किया ऐलान, इस बार राज्योत्सव समारोह भी नही होगा

बालोद/ रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक आज संपन्न हुई है। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया के सामने यह खुलासा किया कि अभी छत्तीसगढ़ में स्कूल नहीं खोली जाएगी। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर हरी झंडी दिखाई गई थी। लेकिन फैसला राज्यों पर भी छोड़ा गया था। छत्तीसगढ़ में भी यह अटकलें चल रही थी कि यहां भी कहीं स्कूल ना खुल जाए तो वही शुरुआत से ही शासन द्वारा यह कहा जा रहा था कि हम हड़बड़ी नहीं करेंगे। पालकों से भी राय ली जाएगी। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अभी राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते केस के चलते स्कूल नहीं खुलेंगे। लेकिन ऑनलाइन क्लास पहले की तरह जारी रहेगी। बच्चों की पढ़ाई इसी गति से चलती रहेगी ताकि स्कूल ना खुले तो भी ऑनलाइन तरीकों से बच्चों की पढ़ाई का कोई नुकसान ना हो और पढ़ाई की सतत प्रक्रिया बनी रहे।
इसी तरह अन्य फैसले लिए गए हैं। बैठक में एक नई बात सामने आई है कि इस बार कोरोनावायरस को देखते हुए राज्यउत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन अलंकरण समारोह होंगे। तो वहीं वन विभाग के नाम को बदलकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रखा जाएगा। इधर शासन के इस फैसले पर स्थानीय जिले के शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि अभी हमें कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला होने की जानकारी सामने आई है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page