November 22, 2024

छेड़िया में बनेगा एक्स्ट्रा स्कूल भवन, विधायक ने किया भूमिपूजन

गुरूर । विधायक संगीता सिन्हा के द्वारा हाईस्कूल छेड़िया में 9 लाख 43 हजार का अतिरिक्त कक्ष निर्माण, साइकिल स्टैंड 5 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू, जनपद उपाध्यक्ष तोशन साहू, जनपद सदस्य ममता मनहरण, जिला महामंत्री नौशाद कुरेशी, पिमन साहू, सरपंच जया साहू, सोसायटी अध्यक्ष पारख राम साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिवदयाल गंजीर, शाला प्रबंधन विधायक प्रतिनिधि नारद राम यादव, बुथ अध्यक्ष भगवान शिव पटेल, नरेश साहू, पंचगण, कार्यकर्तागण, ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।

अतिरिक्त भवन बनने से बच्चों को लाभ मिलेगा
वर्तमान में भवन में जगह कम होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते शाला प्रबंधन समिति, पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा विधायक से इस संबंध में मांग की गई थी। विधायक ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और शासन प्रशासन से इस संबंध में स्वीकृति दिलवाई और राशि स्वीकृत हुई। अब जल्द ही काम शुरू होगा। इससे गांव में भी खुशी का माहौल है वही पालकों का कहना है कि अब उनके बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, तो वहीं बच्चों का भी कहना है कि पर्याप्त भवन होने से पढ़ाई भी आसान होगी।

You cannot copy content of this page