Sat. Sep 21st, 2024

दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों के नवाचारी शिक्षकों ने दी प्रस्तुति

नवाचारी गतिविधियाँ समूह द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार का तृतीय दिवस

रायपुर/बालोद । राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार के तृतीय दिवस 08 अक्टूबर को पूर्वोत्तर एवं दक्षिण भारत राज्यों के महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पुडुचेरी, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मणीपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, लक्ष्यदीप एवं अंडमान निकोबार द्वीपसमूह समूह के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक निम्न बिन्दुओं पर अपनी बात रखी।

(1) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्यों की आवश्यकता।
(2) देशभर के शासकीय शिक्षकों के स्वयं के नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्य एवं लाभ।
(3) कोविड-19 के दौरान पढ़ाई जारी रखने के लिए सभी राज्यों के शिक्षकों के विभिन्न प्रयास।

आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप डॉ एम सुधीश, सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़, गणेश चंद्र दहाल, डाईट प्रिसिंपल सिक्किम राज्य, सुशील राठौर, सहायक प्राध्यापक एससीईआरटी रायपुर छत्तीसगढ़, अर्चना वेलुरकर, सहायक प्राध्यापक डाईट रायपुर उपस्थित थे।
सभी अतिथियों द्वारा नवाचारी गतिविधियां समूह के प्रयासों की तारीफ की एवं डॉ एम सुधीश द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला के नेतृत्व में कोविड-19 के दौरान चलाये जा रहे अभियान “पढ़ई तुहर दुआर” सहित cgschool.in पोर्टल और छत्तीसगढ़ के शिक्षक के विभिन्न नवाचारी प्रयास के बारे में पूरे देश को जानकारी दी।

आईये जाने नवाचारी गतिविधियाँ समूह को
सर्व विदित है कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालयों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। उसी संदर्भ में शासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित “नवाचारी गतिविधियां समूह” पिछले तीन वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहा। यह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है। इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके स्वयं के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास किया गया है। इस समूह के प्रमुख श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ , विकासखण्ड सक्ती, जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) है।

इस समूह में बालोद जिले से शिक्षक द्रोण कुमार सार्वा, यशवंत कुमार चन्द्राकर, रिपुसुदन साकार, योगेश कुमार चन्द्राकर, विमला साहू, हेमलता कोसमा, रामगोपाल साहू, पवन कुंभकार, कमलकांत साहू, पूजा साहू, युगल देवांगन, सुरेंद्र मंडलोई, रमेश कुमार धुर्वे, रूपेश कुमार सोरी सहयोग कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का YouTube एवं अन्य प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण हुआ है।

Related Post

You cannot copy content of this page