November 21, 2024

शिक्षा जगत के गौरव – कैंसर से जंग जीतने वाली एनुका सहित 41 शिक्षकों का आज होगा सम्मान

शिक्षक दिवस पर स्थगित आयोजन को शिक्षा विभाग आज करेगी आयोजित

बालोद/डौंडीलोहारा – कैंसर से जंग जीतकर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी एनुका शार्वा सहित जिले के 41 शिक्षकों का आज सम्मान होगा शिक्षा विभाग द्वारा चुनिन्दा शिक्षकों को अलग अलग अलंकरण से नवाजा जाएगा. एनुका को हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के लिए पढ़ाई तुंहर दुआर में बेहतर काम करने पर सम्मानित किया जाएगा. ज्ञात हो की एनुका शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर काम कर रही है. गुरुवार को कैंसर दिवस पर शा.क.उ.मा.वि.डौडीलोहारा की व्याख्याता सुश्री एनुका शार्वा के नेतृत्व में लक्ष्य ग्रुप डौडीलोहारा ,रेडक्रॉस सोसायटी और छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया था, जिसमे अलग अलग स्लोगन लिखा गया था।

पुराना बस स्टैंड में नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू की उपस्थिति में  लक्ष्य ग्रुप द्वारा पानी, बिस्किट और चाकलेट वितरण किया गया और रेडक्रॉस द्वारा साबुन और मास्क वितरण किया गया. साथ ही सीमा सुशील जामवंते द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कैंसर के प्रति लोगों मे जागरूकता, मिथ धरनाओ से बचना, कैसर योद्धा का सम्मान करना, जागरूकता लाने के लिए इस रैली का आयोजन हुआ। क्योंकि एनुका शार्वा स्वयं कैंसर से पीडित थी और अभी सामाजिक कार्य में बढचढकर हिस्सा लेती है।

उनका मानना है कि नौकरी के साथ साथ समाज में जागरूकता लाना उनका नैतिक दायित्व है।

गोड़ेला की शिक्षिका प्रतिभा का भी होगा सम्मान

इसी तरह शिक्षा में नवाचार करने वाली गुंडरदेही ब्लॉक की मिडिल स्कूल की शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी का भी सम्मान होगा. बता दें की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोड़ेला की प्रधान पाठक प्रतिभा त्रिपाठी अपने स्कूल के बच्चों के लिए खुद के खर्च पर टाई-बेल्ट की व्यवस्था करती हैं । प्रधान पाठक प्रतिभा हमेशा बच्चों के सहयोग के लिए आगे रहती है। बच्चों को शिक्षण सामग्री भी देती है। हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है।

जहां बच्चों को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाता है। जरूरतमंद बच्चों को कापी-पेन ड्राइंग सीट बाटते है। स्कूल में फलदार, पौधे लगाए हैं। स्कूल परिसर हरा-भरा रहता है। इसके अलावा अभी कोरोना काल में भी वह रोज ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाती रही सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं बल्कि अन्य विषयों पर भी वह बच्चों को रोचक शिक्षाप्रद जानकारी देती हैं.  

इन शिक्षकों का भी होगा सम्मान

शिक्षा विभाग की ओर से कोरोनाकाल में बच्चों को पढ़ाने नवाचार व उल्लेखनीय कार्य करने वाले 41 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक दिवस पर यह सम्मान होता था, लेकिन कोरोना के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया था। निर्धारित तारीख से चार माह बाद 5 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2020 समारोह रखा गया है, जहां शिक्षकों का सम्मानित किया जाएगा। शिक्षादूत पुरस्कार के लिए जिलेभर से 15 व ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए तीन उच्च वर्ग शिक्षक का चयन किया गया है। पढ़ई तुहर दुआर के अंतर्गत काम करने वाले 23 शिक्षकों को भी चिन्हांकित किया गया है। कोरोना में विशेष कार्य व बच्चों को पढ़ाने सहित अन्य आधार पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। पढ़ई तुहर दुआर के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से प्राथमिक, मिडिल, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्तर के शिक्षक का चयन किया गया है।

देखिये पूरी लिस्ट

इन 15 शिक्षकों को मिलेगा शिक्षादूत पुरस्कार
शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक देवेन्द्र कुमार साहू बम्हनी, बसंतमणी साहू पटेली, लीलाधर ठाकुर दारूटोला, टीका साहू भरदाकला, भारती साहू मचौद, चोवाराम ठाकुर बेलटिकरी, अनिल कुमार दिल्लीवार संबलपुर, परमानंद सिंह साहू आलीखुटा, कालूराम सिन्हा डेंगरापार, रूपराम गंजीर कपरमेटा, नरोत्तम राम जागड़े डाडेसरा, राम गोपाल साहू सरबदा, राकेश कुमार यादव हीरापुर, नीता साहू धरमपुरा, संदीप दुबे नेवारीकला

ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक
गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुन्दा से मिथलेश शर्मा, गुरुर ब्लॉक के बासीन से बालाराम निषाद और बालोद ब्लॉक के सेमरकोन्हा से हिमांशी उज्जवला पटेल

संबंधित प्रेरक खबर पढ़ने नीचे हेडिंग पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page