गुंडरदेही में भी शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, मिलेगी लोगों को सुविधा

गुंडरदेही। गुंडरदेही में भी आज को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ हुआ। पहले यह सुविधा इस ब्लॉक के अर्जुन्दा में मिल रही थी। अब इसका विस्तार करते हुए इसे गुंडरदेही में भी शुरू किया गया है। इस सेंटर के शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग सहित आम लोगों को कोरोना के टीकाकरण में सुविधा मिलेगी और उन्हें दूर दराज के सेंटर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


छ ग शासन के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद के विशेष प्रयास से आज गुंडरदेही में कोविड वेक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय,के के राजू चंद्राकर,जीवनदीप समिति के सदस्य डॉ रविन्द्र त्रिपाठी,फैजबख़्स,न पं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर,पार्षद मो सलीम,विजय कोरे,सोहन सोनी,रेवाराम ठाकुर,तहसीलदार अश्वन पुसाम, ,बीएमओ डॉ प्रसन्नो ,जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ संजीव ग्लेड सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page