बोलेरो की टक्कर से घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत, दो का चल रहा है इलाज, नेशनल हाईवे पर हुआ था हादसा
बालोद/ गुरूर। नेशनल हाईवे पुरूर चारामा मार्ग पर 2 दिन पहले मरकाटोला घाटी के पास सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें से एक युवक बाइक चालक मरकाटोला निवासी राकेश कुमार वर्मा की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है
तो वहीं अन्य 2 घायल देवव्रत व तीरथ निवासी मरकाटोला का इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि आवरी के गायत्री आश्रम की बोलेरो चालक ने बाइक चालकों को टक्कर मार दी थी। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे तो बोलेरो सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई थी। मृतक राकेश अपने दोनों दोस्तों को उनके घर छोड़ने के लिए मुजालगोंदी से मरकाटोला जा रहा था। इस बीच यह हादसा हुआ था।