बैंक के भीतर से ही गायब हुए रिटायर्ड शिक्षक के 45 हजार, घटना के दुसरे दिन लोहारा थाने में रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी

डौंडीलोहारा – स्थानीय पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सोमवार को अपनी पेंशन की राशि निकालने आये एक रिटायर्ड शिक्षक पवन कुमार ठाकुर निवासी नाहंदा के  45 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। पर मामले की रिपोर्ट रिटायर्ड शिक्षक ने दुसरे दिन यानी मंगलवार को थाने में लिखवाई है जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुटी है कैमरे के फुटेज भी देखे जा रहे हैं विगत दिनों डौंडीलोहारा के अंग्रेजी शराब दूकान में हुई लाखो की चोरी का पता नहीं चला है और अब ये नया केस सामने आ गया। इस घटना के मामले में जानकारों की माने तो घटना के दौरान 3 महिलाओ ने बैंक में 10 से 15 मिनट के लिए प्रवेश किया था, जिसे बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा सकता है।

रिपोर्ट में यह लिखाया है रिटायर्ड शिक्षक ने

प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक पवन ग्राम नाहंदा थाना देवरी जिला बालोद का निवासी है। जो शिक्षा विभाग के प्रधान पाठक पद से सन् 2017 से सेवानिवृत्त हो चुका है। उन्होंने बताया मुझे प्रतिमाह पेंशन मिलता है, दिनांक 01.02.2021 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौण्डीलोहारा में पैसा निकालने पास बुक लेकर आया था। दोपहर करीबन 03.45 बजे दिन भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौण्डीलोहारा से अपने खाते में से 45,000/- रूपये निकालकर पैसे को बैंक अंदर ही गिनकर प्लास्टिक के थैले में नगदी रकम 45,000/- एवं पास बुक को रखा था। जैसे ही भारतीय स्टेट बैंक से निकला था, कि दरवाजा के बाहर खुले स्थान से कोई अज्ञात चोर मेरे थैले में रखा नगदी रकम 45,000/- रूपये एवं पास-बुक को चोरी कर ले गया। सभी नोट 500-500 रूपये का था।

बैंक में नही दिखता गार्ड,पहले भी सामने आ चुके है कई मामले:-

जानकारी के अनुसार स्थानीय स्टेट बैंक में आसपास के बड़ी संख्या में ग्राहक रुपये की लेन देन करते है लेकिन कभी भी बैंक के प्रवेश द्वार पर किसी भी गार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी करते नही देखा गया है। साथ ही बैंक से लगे नगर के एकमात्र एसबीआई के एटीएम में भी गार्ड को नियमित ड्यूटी करते नही देखा जाता है। इससे पूर्व भी यहां एटीएम से ठगी व चोरी के मामले सामने आ चुके है। लेकिन बैंक प्रबंधन व जिम्मेदारों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम नही किये जा रहे है। जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। लोगो ने एसबीआई में ग्राहकों को बैंकिंग के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है।

You cannot copy content of this page