उतई। “भारतीय परम्परा में एक कहावत है कि जहां त्रिवेणी का संगम है, वहाँ आप एक बार डुबकी लगा लेते है तो आप पवित्र हो जाते है, आपका जीवन सफल हो जाता है। वैसे ही आज समरस सियान संघ के इस त्रिवेणी संगम में 60 साल के अनुभव रूपी गंगा में डुबकी लगाकर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूँ। आप लोगों ने समरस सियान संघ बनाकर इस त्रिवेणी संगम में एकत्रित होकर सुख-दुःख के बारे में चर्चा करने, तनाव से मुक्त होने, अपने सदस्यों के जन्मदिन मनाने, प्रतिभा सम्मान जैसे अनेकों अभिनव आयोजन कर अच्छी व सराहनीय पहल कर रहे है। कहा जाता है कि जब आप जैसे सियानो के 60 वर्ष और हमारे जैसे युवाओं के 30 वर्ष आपस में मिलकर कोई कार्य करते है, तो संयुक्त रूप 90 वर्ष का अनुभव होने से कोई भी समाज, क्षेत्र का विकास आसानी से सफलतापूर्वक किया जा सकता है। साथ ही आप जैसे सियान हमें रास्ता भटकने से बचाते हुए उचित मार्गदर्शन कर हम युवाओं के जीवन को सफल बनाने का प्रयत्न करते है।”
उक्त विचार समरस सियान संघ उतई द्वारा आयोजित जन्मदिन उत्सव, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाजसेवी हर्ष साहू द्वारा व्यक्त किया गया। उनके द्वारा “सियान सदन निर्माण” हेतु पूर्ण सहयोग करते हुए तत्काल इस पर प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आश्वासन किया गया। इस हेतु उन्होंने ग्राम पंचायत डुमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल को आवश्यक प्रक्रिया करने के लिए प्रेरित किया।
समरस सियान संघ उतई द्वारा प्रति माह की भांति इस माह भी अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनाने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए अपने वरिष्ठ सदस्यों का मासिक जन्मदिवस उत्सव कार्यक्रम, गाँधी पुण्यतिथि, प्रतिभा सम्मान, पत्रकार सम्मान कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत डुमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल, उतई पुलिस थाना प्रभारी के प्रतिनिधि राजेश मणि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जोहनलाल साहू व धन्यवाद ज्ञापन कलाराम साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर गाँधी जी के पुण्यतिथि मनाते हुए उनके कार्यों व विचारों को याद करते हुए सभी अतिथियों व सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में भारतभूषण सूर्यवंशी व सहयोगियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की राजगीत “अरपा पैरी के धार” को गाकर छत्तीसगढ़ के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया गया।
इसके पश्चात संघ की ओर से प्रतिवेदन वाचन लक्ष्मण साहू द्वारा करते हुए अतिथियों को संघ की प्रमुख मांग “सियान सदन निर्माण” के लिए प्रतिवेदन की प्रति सौंपा गया।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्यों नीलूराम साहू, हलालखोर पटेल, भीखमलाल देवांगन, ओमप्रकाश ठाकुर सहित डुमरडीह ग्राम पंचायत के उपसरपंच प्रदीप पाटिल का जन्मदिन मनाते हुए पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान तुलाराम साहू द्वारा जन्मदिन बधाई गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समरस सियान संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए समरस सियान संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए निरंतर चलते रहने के दौरान विश्राम के लिए एक निश्चित स्थान “सियान सदन” की आवश्यकता के बारे में अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत डुमरडीह के युवा उपसरपंच प्रदीप पाटिल ने कहा कि समरस सियान संघ उतई-पतोरा-डुमरडीह के सभी वरिष्ठ सदस्यों से को देखकर मुझे हमेशा एक नया जोश, अच्छा मार्गदर्शन मिलता है। आप लोग इस उम्र में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता देते रहते है। आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग बच्चों को शिक्षित करने के लिए भी एक सकारात्मक पहल को क्रियान्वित करने की कृपा करें। उन्होंने “सियान सदन निर्माण” आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम को पुलिस थाना उतई के थाना प्रभारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजेश मणि द्वारा भी संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा से सम्बंधित अपने विचारों को साझा किया गया।
उनके द्वारा समरस सियान संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए जारी “समर्पण कार्ड” का वितरण अतिथियों के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों के साथ साथ उतई के पत्रकार देवेंद्र पटेल, राजेश बंजारे इत्यादि का भी समरस सियान संघ की ओर से प्रशस्ति पत्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग जिला दिव्यांग संघ के संयोजक प्रमोद जैन, कवि राजाराम रसिक, मनीष मोने की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समरस सियान संघ उतई के संरक्षक मोहनलाल चंद्रकर,अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा, उपाध्यक्ष राधेशयाम चंद्रकर, महामंत्री पुनाराम, सचिव कलाराम साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, मंच संचालन जोहन लाल साहू, सदस्य कला राम साहू, मोती लाल चंद्राकर, गंगाधर पटेल, राम बगस नेताम, मनु लाल साहू, चिंता राम साहू, मानसिंह देवांगन, नीलू राम साहू, चेतन लाल मांडले, गोरे लाल देवांगन, तुला राम साहू, मोहनलाल चंद्राकर, सोनू राम साहू, हलाल खोर पटेल, प्रेमलाल धनकर, यतींद्र देवांगन, गोकरन पटेल, भीखम लाल देवांगन, ओंकार प्रसाद साहू, मनोहर सिंह निषाद, देव प्रकाश आडिल, सुखराम ठाकुर, गणेशराम धुरंधर, जीवन लाल देवांगन, बेनू राम साहू, दुर्योधन साहू, भारत भूषण चंद्रवंशी, राधेश्याम देवांगन, विष्णु राम साहू, भुवन लाल साहू, ओम प्रकाश ठाकुर, फेकू राम ठाकुर, सूकालू राम ठाकुर, भगवान दास बघेल, रामकृष्ण साहू, रामदयाल साहू, श्याम लाल यादव, लक्ष्मण प्रसाद साहू, हरिशंकर साहू, श्रवण कुमार यादव सहित समस्त सदस्यों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता रहा।