कपरमेटा की सचिव की पंचायत केबिन में पिटाई, किसने की पिटाई जान कर हो जाएंगे हैरान?गुरुर पुलिस ने दर्ज किया केस

बालोद/ गुरुर।ब्लॉक के ग्राम पंचायत कपर मेटा की पंचायत सचिव शर्मिला जैन ने गुरुर थाने में मारपीट की रिपोर्ट लिखवाई है। यह मारपीट किसी और ने नहीं बल्कि उनके साथ उनके ही बेटे नितिन ने की है। घटना कपर मेटा ग्राम पंचायत के केबिन में हुई है। गुरुर की रहने वाली सचिव श्रीमती शर्मिला जैन पिता गणेश की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 30 जनवरी की है। जहां 12 बजे वह ग्राम पंचायत में जाकर अपने केबिन में काम कर रही थी। इसी दौरान 12 बजे उनका बेटा आया और केबिन के भीतर घुसकर सरपंच के सामने गाली गलोच करते हुए मुझे मारपीट किया व जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल के माध्यम से भी गंदा मैसेज कर जान से मारने की धमकी दिया है। घटना के दौरान सरपंच व रोजगार सहायक भी थे। परिवार के सलाह के बाद सोमवार की शाम साल मामले की रिपोर्ट लिखाई है। मारपीट क्यों की गई ,आखिर एक बेटा अपनी मां की जान का दुश्मन क्यों बना है, यह भी पुलिस जांच का विषय है।

You cannot copy content of this page