छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गुंडरदेही ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखंड गुंडरदेही के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख के नेतृत्व में अगस्त क्रांति के तहत विभिन्न मांगो जैसे जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति,पदोन्नति,एवं वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,लंबित महँगाई भत्ता ,पंचायत संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति एवं सेवनिर्वित्ति,मृत्यु उपदान(ग्रेच्युटी) व अर्जित अवकाश नगदीकरण जैसे मांगों को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अग्रवाल गुंडरदेही तथा बीईओ एमएस चौहान को ज्ञापन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख व विकासखण्ड सचिव संदीप जोशी ने कहा कि जनघोषणा पत्र में किये गये वादे व अन्य मांग को मुख्यमंत्री जल्द से जल्द पूरा करे। मांग पूरा नही होने की स्थिति में आंदोलन करने में बाध्य होंगे। स्थानीय समस्याओ के निराकरण हेतु बीईओ गुंडरदेही से चर्चा किया गया व ब्लॉक स्तरीय परामर्शदात्री बैठक आयोजित करने आग्रह किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख,


ब्लॉक सचिव संदीप जोशी,
जिला पदाधिकारी आनन्द गहिरवार, नंद किशोर यादव, चंद्रशेखर तिवारी ,एन के रजक, कोमल कुल्हारे ब्लॉक संयोजक गजेंद्र यदु, ब्लॉक उपाध्यक्ष ढाल सिंह राज, संजय जोशी ,किशोर साहू कोषाध्यक्ष पुरनेन्द्र धनकर , प्रवक्ता पवन जोशी ,मो. खालिद कमल टंडन पांडे सर ,महिपाल सर ,हंस बघेल ,संतोष महोबिया,कमल टंडन, बलराम,मारकंडे भूषण साहू, उदय सिंह कंवर, श्रीमती परगनिहा,लिलिपुष्पा एक्का भारती सिन्हा, इतेश्वरी ध्रुव, पीलालाल देशमुख, युगल देवांगन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page