क्रमोन्नति, वेतन विसंगति व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एसडीएम. और बीईओ को सौंपा ज्ञापन
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ,जिला अध्यक्ष दिलीप साहू के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष लेख राम साहू ,जिला संयोजक आर के खरांशु के नेतृत्व में शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों क्रमोन्नति, पदोन्नति ,वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,28 प्रतिशत महंगाई भत्ता ग्रेच्युटी अवकाश नगदीकरण दिवंगत(पंचायत/ नगरी निकाय )संवर्ग शिक्षकों के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति आदि मांगो को लेकर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर,शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव,सचिव सामान्य प्रशासन विभाग व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लेख राम साहू, इंद्र कुमार नागेश, जिला संयोजक आर के खरांशु, जिला महामंत्री शिव कुमार शांडिल्य , जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर, ईश्वर लेंडिया ,हरीश साहू संदीप दुबे, जितेंद्र सोनी , केपी तिवारी , राजीव नयन शर्मा अगेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।