देखिये अपने विधायक का अपनापन- जब जनसभा में पहुंची विधायक तो जनता के बीच जाकर सुनने लगी उनकी समस्या, बुजुर्गों से पूछी हाल-चाल, बने-बने दाई
बालोद/ गुरुर। विधायक संगीता सिन्हा अपने जनसंपर्क के दौरे के दौरान लोगों से सहजशीलता के साथ मिल रही है। उनका अपनेपन का अंदाज लोगों को लुभा रहा है। वनांचल की महिलाओं से उनके मिलने का अंदाज काफी सराहा जा रहा है। ऐसा ही एक नजारा जनसंपर्क के दौरान वनांचल के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पोंड में देखने को मिला। जहां जनसभा के दौरान जब बुजुर्ग महिलाएं उन्हें कुछ बताना चाह रही थी तो कुर्सी छोड़कर स्वयं विधायक संगीता सिन्हा उनके बीच जाकर बैठ गई और उनका हालचाल पूछने लगी। छत्तीसगढ़ी में कहने लगी- सब बने-बने दाई। विधायक को अपने पास पाकर बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद दिया।
कृषि लाइन में 6 से 8 घंटे कटौती की शिकायत, विधायक ने लिया संज्ञान, बिजली विभाग के जेई से कहा न करो किसानों को परेशान
जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के तहत संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा गुरुर ब्लाक के ग्राम कर्रेझर और पोंड में जनसंपर्क के लिए पहुंची। जहां विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुई तो वहीं उन्होंने समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किया इस जनसंपर्क दौरान प्रमुख रुप से सिंचाई कनेक्शन लाइन में बिजली कटौती की शिकायत सामने आई। किसानों ने बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें रखी। कहा कि उनके इलाके में 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। जिससे उनकी फसल काफी प्रभावित हो रही है सिंचाई समय पर नहीं होने से फसल का उत्पादन प्रभावित होगा। इसके लिए बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग किसानों द्वारा की गई। किसानों की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने तत्काल ही बिजली विभाग पुरूर के जेई बघेल से बात की तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि लोड शेडिंग की वजह से ऐसा करना पड़ता है। विधायक संगीता ने कहा कि क्षेत्र में अवर्षा की स्थिति है। इसे देखते हुए बिजली कटौती कम की जाए और किसानों को राहत दी जाए। अगर लोडसेटिंग बहुत जरूरी है तो कम से कम 3 से 4 घंटे कटौती किया जाए। बाकी समय पूरा निर्बाध बिजली दिया जाए। ताकि फसलों की सिंचाई हो सके। कृषि लाइन में 6 से 8 घंटे कटौती की प्रमुख शिकायत पोंड के किसानों ने रखी थी। विधायक द्वारा बिजली कटौती कम करवाने के लिए किए गए प्रयास को लेकर किसानों ने आभार व्यक्त किया।
ग्राम कर्रेझर और पोंड दोनों जगह ही जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत सम्मान किया गया। इस वनांचल में विधायक के आने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ज्ञात हो कि उक्त गांव गुरुर ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे हुए हैं। इस अंतिम गांव में भी विकास की बयार बह रही है। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब विधायक ने ग्राम कर्रेझर में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत शासकीय हाई स्कूल भवन पहुंच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। यहां के बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके लिए अब सीसी रोड बनाया जा रहा है। कर्रेझर में आयोजित पंचायत भवन में सभा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक ने गांव की विभिन्न समस्याओं व मांगों से अवगत हुई।
हादसे से दिव्यांग हुए बच्चे को जनसंपर्क अनुदान से देंगे 5000 की मदद
ग्राम पोंड में उस वक्त स्थिति अत्यंत मार्मिक हो गई जब एक माँ अपने 9 वर्ष के दिव्यांग बच्चे को गोदी में लेकर आई और विधायक को द्रवित भाव से अपने बच्चे की आपबीती सुनाई। बच्चे की मां नंदकुमारी सोरी ने बताया कि उनके 9 वर्षीय पुत्र राधे को एक वाहन ने अपने चपेट में ले लिया था, जिसके कारण गंभीर चोंट आई थी और वर्तमान में बच्चे के हाथ और पैर पूर्ण रुप से अचल हो गया है। 60 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बन चुका है।वाहन स्वामी के विरुद्ध न्यायालय में दावा लंबित है। विधायक ने उन्हें समाज कल्याण विभाग के योजना अंतर्गत लाभ देने हेतु अधिकारियों से बात की एवं पूर्ण सहयोग हेतु आशवस्त करते हुए अपने जनसम्पर्क अनुदान से 5 हजार रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसी प्रकार दिव्यांग खम्हन पिता डोमार को भी 05 हजार रु. की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। विधायक की इस संवेदनशीलता पर संबंधित बच्चों के पालकों ने भाव विभोर होकर आभार जताया।
आवास व पेंशन की एक भी मांग ना आना विकास का प्रतीक
ग्राम पंचायत कर्रेझर एवं इसके आश्रित ग्रामो से आवास एवं पेंशन माँग का एक भी आवेदन नहीं आया। इस पर विधायक संगीता ने सरपंच व सचिव की सराहना करते कहा कि आप लोगों की सक्रियता से गांव के सभी पात्र लोगों को पेंशन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। जो कि प्रशंसनीय है एवं अन्य ग्राम पंचायतों के लिये अनुकरणीय है। मनरेगा कार्य के लंबित मजदूरी भुगतान का 01 प्रकरण आया। इसी प्रकार ग्राम पोंड एवं इसके आश्रित ग्रामों से पेंशन की 02 एवं आवास की 05 माँगे आई। जिसे मौके पर उपस्थित अतिरिक्त सीईओ एवं पंचायत निरीक्षक से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया। निर्माण कार्य सम्बन्धी माँगों पर विधायक ने निधि उपलब्ध होने के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही।
स्वरोजगार का अपनाए रास्ता
विधायक ने जनसभा के दौरान लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर स्वरोजगार का रास्ता अपनाने की अपील भी की। खासतौर से महिलाओं को कहा गया कि वे समूह बनाकर एकजुट रहे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार की दिशा में काम करें। ताकि उनकी आजीविका का स्तर सुधरे। आजकल समूह को शासन द्वारा लोन देकर सशक्त किया जाता है ताकि वह भी अपने हुनर के अनुसार कुछ न कुछ कर सके। वनांचल में समूह का गठन कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है।
विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।
ये रहे मौजूद
जनसंपर्क दौरे में विधायक श्रीमती सिन्हा के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत, जिला महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमनलाल साहू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी, ज.भा. समिति के अध्यक्ष टोमन साहू, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र यादव, तुलेश सिन्हा, गिरधारी देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गुराम सिन्हा, बरसन ग्वालवंशी, लालखान के अलावा भगवानदास मुरचूलिया, मिश्रीलाल मोरार, किशन देवांगन तथा ग्राम कर्रेझर व पोंड के सरपंचद्वय, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।