नवोदय विद्यालय परीक्षा से पूर्व निःशुल्क प्री मॉक टेस्ट का होगा बालोद में 12 जनवरी को आयोजन, देखिए कैसे हो सकते हैं विद्यार्थी इसमें शामिल

बालोद । इस सत्र में जो बच्चे नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। बालोद में 12 जनवरी को देव यादव ऑनलाइन क्लासेस और होरिजॉन अकैडमी बालोद गंजपारा बालोद के सौजन्य से निशुल्क प्री मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। नवोदय विद्यालय परीक्षा से पूर्व इस प्री मॉक टेस्ट का लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उठाने की अपील की गई है। बालोद जिले के सभी विद्यार्थी 12 जनवरी को सुबह 11:30 बजे से इस मॉक टेस्ट में उपस्थित होकर शामिल हो सकते हैं। मॉक टेस्ट का समय दोपहर 12 से 2 बजे बजे तक रखा गया है। यह टेस्ट कक्षा छठवीं के लिए है। अधिक जानकारी के लिए देव यादव सर के नंबर 8770068974 पर संपर्क कर सकते हैं। मॉक टेस्ट का स्थान पता HORIZON ACADEMY BALOD, गंजपारा बालोद है। इस साल जो नवोदय की परीक्षा देने की तैयारी कर रहें हैं ऐसी कोई भी विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। इस टेस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड साथ लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page