शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद का राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आज से
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद का राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक ग्राम अरमुरकसा तह. डौण्डी में मेरा युवा भारत के लिए युवा थीम पर आयोजित किया गया है। शिविर का उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को शाम 4 बजे मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत अरमुरकसा सरोज बाई बलेन्द्र की उपस्थिति में होगा। अध्यक्षता महा. प्राचार्य डा. जे. के. खलखो करेंगे। विशेष अतिथि दयालु राम भंडारी उप सरपंच ग्राम अरमुरकसा एवं समस्त पंचायत बॉडी उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह मे 16 जनवरी को शाम 6:30 बजे मुख्य अतिथि महा.प्राचार्य डा. जे. के. खलखो एवं सरपंच
उपस्थित रहेंगी। सात दिवस कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे बौद्विक परिचर्चा में स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा । 13 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शैक्षणिक भ्रमण देवपाडुम जलप्रपात पर्यटक स्थल कब भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करेंगे । 14 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से समय एवं तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान श्री डॉ. लोकेश रंजन जी मार्गदर्शन करेंगे । 15 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे बौद्विक परिचर्चा मे साक्षात्कार – एक प्रेरक व्यक्तित्व से डॉ. आर. डी. साहू एवं प्रो .एल.के. टंडन शासकीय महाविद्यालय बालोद से मार्गदर्शन करेंगे । 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से राष्ट्र जागरण एवं दीप महायज्ञ गायत्री परिवार बालोद द्वारा आयोजित होगा । साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक करने का प्रयास स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम में संरक्षक प्राचार्य शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद व जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद डॉ. लीना साहू, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी.एन.खरे राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के सफल मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न होगा।