ग्राम कमरौद में कर्मा महोत्सव 26 मार्च को, होंगे विविध आयोजन

संतोष साहू,बालोद। ग्राम कमरौद में ग्रामीण साहू समाज के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा महोत्सव का आयोजन 26 मार्च बुधवार को किया गया है। आयोजन के मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ अर्जुंदा के अध्यक्ष उमाशंकर साहू होंगे। अध्यक्षता प्रदेश साहू समाज छत्तीसगढ़ के सलाहकार पवन साहू करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में परि क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश साहू, परिक्षेत्रीय महिला उपाध्यक्ष धरम बाई साहू, परिक्षेत्रीय सचिव कमल किशोर साहू, उपाध्यक्ष चैतराम साहू, सचिव तहसील साहू संघ अर्जुंदा रामनिवास साहू, परिक्षेत्रीय सलाहकार कुरदी पुनीत मंडल, ग्राम विकास समिति कमरौद के अध्यक्ष खिलानंद पटेल, कमरौद के सरपंच सुंदर देवदास, पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज पुरंदर साहू, बीएसपी कर्मचारी सत्यवान साहू, ईश्वरलाल साहू, डॉ हेमंत साहू, विश्राम साहू, सीआर साहू, दारासिंह साहू, टीकाराम साहू, संतोष हिरवानी, खिलानंद साहू, धारा देवी ठाकुर, वासुदेव पटेल,ललेश्वर साहू आदि मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य वरिष्ठ अतिथि भी आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम के रूपरेखा की बात करें तो सुबह 8:30 बजे भक्त माता कर्मा की दीप प्रज्वलित होगी। सुबह 9 बजे से ज्योति कलश एवं शोभा यात्रा के साथ ग्राम भ्रमण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे भक्त माता कर्मा की आरती होगी। साथ ही दोपहर 12 बजे के बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं वरिष्ठ अतिथियों का सम्मान समारोह रखा गया है। स्वागत गीत पश्चात मोमबत्ती जलाओ महिलाओं द्वारा ,रंगोली प्रतियोगिता बच्चों द्वारा होगी। केवल ग्रामीण साहू समाज के छात्रों को मेरिट के आधार पर सत्र 2023-24 के लिए प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ी नाच का आयोजन मोर मयारूक बेटा ग्राम भाटागांव की प्रस्तुति होगी। आयोजन की तैयारी में अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज अरुण साहू, उपाध्यक्ष महेंद्र साहू, महिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी साहू, सचिव बसंत साहू ,कोषाध्यक्ष ईश्वर साहू, डॉक्टर नरोत्तम साहू,राम प्रसाद हिरवानी सहित अन्य जुटे हुए हैं।

You cannot copy content of this page