कर्मठ कार्यकर्ता से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का सफर तय किया चंद्रेश हिरवानी ने, अब बालोद जिला कांग्रेस की कमान आई उनके हाथ में, जानिए उनका राजनीतिक जीवन परिचय

बालोद । छत्तीसगढ़ में 11 जिलों में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अपने नए अध्यक्षों की नियुक्ति सूची जारी की है। जिसमें बालोद जिले में अब जिला अध्यक्ष की कमान ग्राम मेंड़की (बघमरा) के रहने वाले चंद्रेश कुमार हिरवानी को मिली है। एक कर्मठ और कांग्रेस के प्रति वर्षों से समर्पित होकर काम करते हुए कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न पदों का दायित्व निर्वहन करते हुए नेता बने फिर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनकर कांग्रेस को मजबूती दिलाने के लिए कार्य करने वाले चंद्रेश हिरवानी कैसे अब जिला अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए हैं, उनका राजनीतिक जीवन कैसा संघर्ष भरा रहा। यह सब उन्होंने हमसे साझा किया। इधर उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभचिंतकों की ओर से बधाई का सिलसिला जारी है।

तो वहीं उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा, भैया राम सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य वरिष्ठ, ज्येष्ठ श्रेष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। बता दे की एनएसयूआई कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन में कदम रखने वाले चंद्रेश हिरवानी 17 मार्च 2020 से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं। इसके पूर्व में किसान कांग्रेस जिला बालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोद के पूर्व महामंत्री, जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के महासचिव और युवा कांग्रेस संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक युवा कांग्रेस ग्रामीण बालोद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। पारिवारिक परिचय की बात करें तो उनके दादा स्व. गोपाल सिंह साहू भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोद के भूतपूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। तो वही उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र हिरवानी भी जनपद पंचायत बालोद के भूतपूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। माता लोमस देवी हिरवानी भी दो कार्यकाल में सेवा सहकारी समिति बालोद में पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी थी। बचपन से ही उन्हें राजनीतिक पदों और उनकी कार्यशैली का अनुभव अपने दादा, परदादा और पिता से ही मिली थी और वह कांग्रेस को शुरू से ही पसंद करते हुए इसमें कर्मठता से जुड़े रहे और आज उसी कर्मठता का फल है कि उन्हें अब कांग्रेस संगठन ने बालोद जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है। सामाजिक गतिविधियों की बात करें तो वे दो कार्यकाल में तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ बालोद के पूर्व सहसंयोजक और परिक्षेत्रीय साहू समाज बालोद ग्रामीण के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस नियुक्ति पर चंद्रेश हिरवानी ने हर्ष जताते हुए कहा कि कांग्रेस को आगे भी मजबूती दिलाने का प्रयास रहेगा। जिस तरह लगातार विधानसभा चुनाव में तीनों सीट पर कांग्रेस हमेशा जीतती आई है यह जीत का सिलसिला आगे भी चुनाव में बरकरार रहे, इसको लेकर नई रणनीति के साथ वे काम करेंगे।

युवा, वरिष्ठ सबको साथ लेकर चलेंगे । सभी के मार्गदर्शन के साथ संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे । सामंजस्य बनाकर चलने और कांग्रेस को पहले से और ज्यादा मजबूती प्रदान करने की बात उन्होंने कही है।