BREAKING-पिंगाल में मिला कंकाल, लोहारा पुलिस जांच में जुटी
डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंगाल में सड़क किनारे एक कंकाल मिला है। यह कंकाल नर का है या नारी का, स्पष्ट नहीं हुआ है। तो वही पुलिस मामले की फॉरेंसिक जांच में जुट गई है। लोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि फिलहाल हत्या जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है। क्योंकि कंकाल के पास कफन का कपड़ा भी पड़ा हुआ था। आशंका है कि किसी के शव को कहीं दफनाया गया था जो कि बाहर आ गया होगा। फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच चल रही है। मेडिकल कॉलेज रायपुर से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही जल्द होगी। वहीं इलाके में इस तरह कंकाल मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है। तो वहीं इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी हो रही है।